• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 25, 2025

    भारत में कैशलेस लेनदेन की धूम, त्योहारों के दौरान UPI और डिजिटल भुगतान में तेजी

    त्योहारों के इस महीने डिजिटल भुगतान में शानदार तेजी देखी गई है। UPI से छह दिन एक-एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का लेनदेन हुआ, जबकि RTGS के माध्यम से चार बार 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान रिकॉर्ड किया गया। NEFT और IMPS से भी चार बार 25,000 करोड़ रुपये से अधिक का लेनदेन हुआ।

    आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, यूपीआई लेनदेन में सबसे अधिक राशि 1 अक्टूबर को 1.06 लाख करोड़ रुपये के 70.56 करोड़ लेनदेन के रूप में दर्ज हुई। इसके बाद 6, 8, 9, 10 और 18 अक्टूबर को भी एक लाख करोड़ रुपये से ऊपर के लेनदेन हुए। IMPS के जरिये भी त्योहारी सीजन में लेनदेन 25,000 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गया।

    RTGS के माध्यम से इस महीने कुल लेनदेन 11 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा। एक अक्टूबर को 9.85 लाख लेनदेन के जरिये 11 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। इसके अलावा 9, 13 और 17 अक्टूबर को भी लेनदेन 10 लाख करोड़ रुपये से ऊपर दर्ज हुआ।

    विशेषज्ञों के अनुसार, यह रिकॉर्ड डिजिटल लेनदेन त्योहारी खर्च और कैशलेस लेनदेन के बढ़ते रुझान का संकेत है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories