• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 06, 2025

    जुलाई-सितंबर तिमाही में ऑफिस लीजिंग में 2.5% की गिरावट, दक्षिण भारत में मांग सुस्त

    सीबीआरई की तिमाही रिपोर्ट के अनुसार, देश के 9 प्रमुख शहरों में जुलाई-सितंबर 2025 में ग्रॉस ऑफिस स्पेस लीजिंग 2.5% घटकर 1.99 करोड़ वर्ग फुट पर आ गई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 2.04 करोड़ वर्ग फुट था। गिरावट की मुख्य वजह दक्षिण भारत में बंगलूरू, हैदराबाद और चेन्नई में मांग में सुस्ती बताई गई है।

    वहीं, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और पुणे में ऑफिस स्पेस की मांग बढ़ी। दिल्ली-एनसीआर में पट्टे पर लेने की गतिविधि 2.4 मिलियन वर्ग फुट से बढ़कर 3.8 मिलियन वर्ग फुट, मुंबई में 2.9 मिलियन से 4 मिलियन और पुणे में 1.9 मिलियन से 3.2 मिलियन वर्ग फुट हो गई।
    कोलकाता में स्थिरता रही, जबकि अहमदाबाद में मांग घटकर 0.1 मिलियन वर्ग फुट रह गई। कोच्चि में तिमाही के दौरान मांग 0.2 मिलियन वर्ग फुट रही।

    सीबीआरई के अनुसार, ऑफिस स्पेस की ताजा आपूर्ति भी हल्की गिरावट के साथ 1.36 करोड़ वर्ग फुट पर रही। महामारी के बाद 2022 से भारत का ऑफिस बाजार स्थिर रूप से बढ़ रहा है, जिसमें वैश्विक फर्मों की बढ़ती मांग और सह-कार्य स्थलों का योगदान रहा है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories