वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों और साल के अंत की छुट्टियों के चलते छोटे कारोबारी सप्ताह में कम वॉल्यूम के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।
बीएसई सेंसेक्स 116.14 अंक यानी 0.14% टूटकर 85,408.70 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 85,738.18 का उच्च और 85,342.19 का निचला स्तर छुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 35.05 अंक या 0.13% गिरकर 26,142.10 पर बंद हुआ, जिससे यह 26,200 के नीचे फिसल गया।
रुपया भी दबाव में
विदेशी निवेशकों की लगातार पूंजी निकासी और सोने के आयातकों की ओर से डॉलर की बढ़ती मांग के कारण रुपया शुरुआती बढ़त गंवाकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे कमजोर होकर 89.79 (अस्थायी) पर बंद हुआ।
सेंसेक्स शेयरों का हाल
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में इंटरग्लोब एविएशन, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा स्टील में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई।
वहीं ट्रेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति और पावर ग्रिड लाभ में रहने वाले शेयरों में शामिल रहे।
एशियाई और यूरोपीय बाजार
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्केई 225 गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि चीन का एसएसई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजारों में मामूली तेजी देखने को मिली। अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।
विशेषज्ञों की राय
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि छुट्टियों के कारण छोटे कारोबारी सप्ताह में बाजार में कोई बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं दिखा और साल के अंत में ट्रेडिंग वॉल्यूम भी कम रहा। उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक की हालिया तरलता बढ़ाने वाली पहलों से आगे चलकर बाजार और मुद्रा स्थिरता को सहारा मिल सकता है।
आरबीआई के तरलता बढ़ाने के कदम
आरबीआई ने बैंकिंग सिस्टम में तरलता बढ़ाने के लिए 2 लाख करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद (ओएमओ) और 10 अरब डॉलर की डॉलर-रुपया स्वैप नीलामी का ऐलान किया है। ये नीलामियां 29 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 के बीच आयोजित होंगी।
कच्चा तेल और एफआईआई गतिविधि
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18% बढ़कर 62.49 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 1,794.80 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 3,812.37 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
