• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 19, 2025

    दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी, निवेशकों को मिली राहत

    देश की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से सात कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन पिछले सप्ताह दो लाख करोड़ रुपये बढ़ा। इस दौरान बीएसई बेंचमार्क 1,451 अंक या 1.75% उछला, जिससे शेयर बाजार में तेजी का कंपनियों को फायदा हुआ।

    मुख्य बढ़त रखने वाली कंपनियां:

    • रिलायंस इंडस्ट्रीज: 47,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी, कुल 19.17 लाख करोड़ रुपये
    • भारती एयरटेल: 41,000 करोड़ रुपये की बढ़त, कुल 11 लाख करोड़ रुपये
    • एचडीएफसी बैंक: 33,185 करोड़ रुपये बढ़कर 15,40,210 करोड़ रुपये
    • आईसीआईसीआई बैंक: 40,123 करोड़ रुपये बढ़कर 10,26,491 करोड़ रुपये
    • बजाज फाइनेंस: 28,903 करोड़ रुपये बढ़कर 6,65,899 करोड़ रुपये
    • हिंदुस्तान यूनिलीवर: 17,774 करोड़ रुपये बढ़कर 6,12,009 करोड़ रुपये
    • भारतीय स्टेट बैंक: 7,938 करोड़ रुपये बढ़कर 8,20,924 करोड़ रुपये

    गिरावट दर्ज करने वाली कंपनियां:

    • इंफोसिस: 30,306 करोड़ रुपये घटकर 5,98,773 करोड़ रुपये
    • TCS: 23,807 करोड़ रुपये घटकर 10,71,894 करोड़ रुपये
    • LIC: 7,684 करोड़ रुपये घटकर 5,60,173 करोड़ रुपये

    विशेषज्ञों का कहना है कि इस बढ़ोतरी और गिरावट से निवेशकों के लिए अगले तिमाही के लिए रणनीति और बाजार संकेत महत्वपूर्ण हो सकते हैं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories