• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 15, 2025

    फेस्टिव सीजन में चेहरे पर आ जाएगा ग्लो का धमाका, बस अपनाएं ये फेस पैक हफ्ते में 3 बार!

    त्योहारों का मौसम दस्तक दे चुका है। नवरात्रि से लेकर करवा चौथ और फिर दीवाली तक, चारों ओर रौनक और चमक-धमक का माहौल रहेगा। ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा भी उतना ही दमकता और खिला हुआ नजर आए, जितनी त्योहारों की रौनक होती है।

    अगर आप पार्लर या महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट्स पर पैसा खर्च नहीं करना चाहतीं, तो घरेलू और नेचुरल उपाय अपनाकर भी आप अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बना सकती हैं।

    फेस पैक जो लाएगा दमकता निखार

    आज हम आपके लिए एक ऐसा सादा लेकिन असरदार फेस पैक लेकर आए हैं, जो आपकी त्वचा को गहराई से साफ करेगा, रंगत निखारेगा और चेहरे पर लाएगा नेचुरल ग्लो – ठीक चांद जैसी चमक।

    अगर आप चाहती हैं कि इस फेस्टिव सीजन में आपकी खूबसूरती सबसे अलग और निखरी हुई दिखे, तो इस पैक का इस्तेमाल आज से ही शुरू करें।

    फेस पैक बनाने की सामग्री:

    • कच्चा दूध – 2 चम्मच
    • हल्दी – एक चुटकी
    • ध्यान दें: हल्दी ज्यादा न डालें, वरना चेहरा पीला पड़ सकता है।

    बनाने का तरीका:

    • एक छोटे बाउल में दूध लें।
    • उसमें एक चुटकी हल्दी डालें।
    • दोनों को अच्छे से मिलाएं।

    लगाने का तरीका:

    • सबसे पहले फेस वॉश या क्लींजर से चेहरा साफ करें।
    • अब रुई या ब्रश की मदद से पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
    • इसे 15 मिनट तक सूखने दें।
    • फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें और हल्के हाथों से पोंछ लें।

    फायदे:

    • दूध स्किन को साफ करता है और नमी प्रदान करता है।
    • हल्दी में एंटीसेप्टिक और ब्राइटनिंग गुण होते हैं।
    • यह पैक स्किन को ब्राइट करता है और दाग-धब्बे भी हल्के करता है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories