• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 07, 2025

    घर पर आसान उपाय: नारियल तेल से मेथी तक ऐसे पाएं घनी और शेप्ड आईब्रो

    घनी और सुंदर आईब्रो चेहरे की खूबसूरती को निखारती हैं, लेकिन आजकल तनाव, पोषण की कमी, लगातार थ्रेडिंग और केमिकल प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के कारण आईब्रो बाल पतले होने लगे हैं। कई लोग महंगे सीरम और ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं, जबकि देसी नुस्खे सही तरीके से अपनाए जाएं तो ये भी आईब्रो ग्रोथ बढ़ाने में काफी असर दिखा सकते हैं।

    आयुर्वेद और घरेलू उपचारों में इस्तेमाल होने वाले प्राकृतिक तेल, बीज और पत्तियां आईब्रो के रोमछिद्रों को पोषण देकर नए बाल उगाने में मदद करते हैं। इन उपायों की खासियत यह है कि इनमें साइड इफेक्ट का खतरा कम होता है और इन्हें लंबे समय तक अपनाया जा सकता है। हालांकि इन नुस्खों के असर के लिए धैर्य जरूरी है, क्योंकि आईब्रो की ग्रोथ सामान्य रूप से धीमी होती है।
    नियमित रूप से ये घरेलू उपाय अपनाने पर कुछ ही हफ्तों में आईब्रो घनी और नेचुरल दिखने लगती हैं।

    1. नारियल तेल

    नारियल तेल आईब्रो ग्रोथ का सबसे सुरक्षित और आसान उपाय है। इसमें मौजूद विटामिन E और फैटी एसिड्स हेयर फॉलिकल्स को गहराई से पोषण देते हैं। रात को सोने से पहले उंगली या कॉटन बड से आईब्रो पर हल्की मालिश करें। इससे रक्त संचार बेहतर होता है और कमजोर बालों को दोबारा उगने में मदद मिलती है।

    2. अरंडी का तेल

    अरंडी तेल में मौजूद ओमेगा-9 फैटी एसिड और प्रोटीन बालों की जड़ों को सक्रिय करते हैं। यह पतली और गैप वाली आईब्रो को भरने में प्रभावी है। रात को कम मात्रा में लगाएं और सुबह पानी से धो लें। इसे सप्ताह में 3–4 बार इस्तेमाल करना अधिक फायदेमंद है।

    3. प्याज का रस

    प्याज का रस सल्फर का समृद्ध स्रोत है, जो नए हेयर फॉलिकल्स को एक्टिव करता है। कॉटन की मदद से ताज़ा रस आईब्रो पर लगाएं और 20–30 मिनट बाद हल्के फेसवॉश से साफ कर लें। सेंसिटिव स्किन वालों को जलन से बचने के लिए पहले पैच टेस्ट करना चाहिए।

    4. एलोवेरा जेल

    एलोवेरा जेल आईब्रो की ग्रोथ बढ़ाने के साथ त्वचा को ठंडक और नमी देता है। इसमें मौजूद एंजाइम और विटामिन जड़ों को मजबूत बनाते हैं। दिन में एक बार ताज़ा एलोवेरा जेल लगाएं और इसे लगा रहने दें। यह ड्राई और सेंसिटिव स्किन वालों के लिए बेहद फायदेमंद है।

    5. विटामिन E कैप्सूल

    विटामिन E बालों के झड़ने को कम कर नई ग्रोथ बढ़ाने में मदद करता है। एक कैप्सूल को काटकर उसका तेल आईब्रो पर लगाएं और हल्की मालिश करें। रात में इसका उपयोग सबसे असरदार माना जाता है।

    6. थ्रेडिंग से ब्रेक लें

    बार-बार थ्रेडिंग या वैक्सिंग करने से आईब्रो की जड़ें कमजोर हो जाती हैं। अगर आप आईब्रो को घना करना चाहते हैं तो कम से कम 4–6 हफ्तों तक थ्रेडिंग से ब्रेक लें और इस दौरान घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करें, ताकि बालों को नेचुरली बढ़ने का मौका मिल सके।

    Tags :
    Share :

    Top Stories