• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 01, 2025

    जोड़ों के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए अपनाएं ये 5 आसान योगासन!

    जोड़ों में दर्द आज सिर्फ बुज़ुर्गों की समस्या नहीं रह गई है। बदलती लाइफस्टाइल, लंबे समय तक बैठकर काम करना और खानपान की गड़बड़ी के कारण युवा भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं। दवाइयों से कुछ राहत तो मिल जाती है, लेकिन वह अस्थायी होती है। अगर आप स्थायी समाधान चाहते हैं तो योग सबसे बेहतर विकल्प है। योग न केवल दर्द कम करता है, बल्कि हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाकर शरीर को लचीला भी करता है। जोड़ों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए दवाइयों पर निर्भर रहने के बजाय योगासन को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। शुरुआत धीरे-धीरे करें और आसनों को सही तरीके से करने के लिए किसी प्रशिक्षित योग शिक्षक की मदद लें। नियमित अभ्यास से न सिर्फ दर्द कम होगा बल्कि शरीर भी चुस्त-दुरुस्त और ऊर्जावान बनेगा। आइए जानते हैं, ऐसे 5 असरदार योगासन जोड़ों के दर्द को जड़ से कम कर सकते हैं।

    वज्रासन

    इस आसन के अभ्यास पाचन सुधारकर सूजन को कम करने में सहायक है। वज्रासन को खाने के बाद बैठने का आसन माना जाता है, लेकिन यह जोड़ो के दर्द के लिए भी बेहद फायदेमंद है। इस आसन से शरीर में रक्त संचार बेहतर होता है और सूजन घटती है। रोजाना पांच से 10 मिनट तक वज्रासन करने से घुटनों के आसपास जकड़न कम होती है और मांसपेशियां मज़बूत बनती हैं।

    त्रिकोणासन

    त्रिकोणासन से हड्डियां मजबूत होती हैं। यह आसन शरीर को खींचकर लचीला बनाता है। इससे रीढ़ की हड्डी, घुटने और टखने की मांसपेशियां सक्रिय होती हैं। जो लोग लगातार कमर या घुटनों में दर्द महसूस करते हैं, उनके लिए यह आसन बेहद कारगर है। नियमित अभ्यास से जोड़ो में अकड़न दूर होती है और हड्डियों की मजबूती बढ़ती है।

    सेतुबंधासन

    सेतुबंधासन का अभ्यास कमर और घुटनों का दर्द कम कर सकता है। यह आसन रीढ़, कमर और घुटनों के लिए बेहतरीन है। पीठ के बल लेटकर सेतु बंधासन करने से जोड़ों पर दबाव कम होता है और नसों में रक्त का प्रवाह बढ़ता है। यह आसन घुटनों के पुराने दर्द और कमर दर्द से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories