• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 17, 2025

    केमिकल-फ्री नुस्खा: घर पर बनाएं हैंड क्रीम और पाएं मुलायम हाथ

    सर्दियों का मौसम आते ही त्वचा की नमी तेजी से कम होने लगती है, जिसका सबसे ज्यादा असर हाथों पर दिखाई देता है। ठंडी हवा, कम नमी और बार-बार हाथ धोने की वजह से हाथ रूखे, बेजान और फटे हुए नजर आने लगते हैं। कई बार महंगी हैंड क्रीम और लोशन भी खास असर नहीं दिखा पाते।

    ऐसे में लोग नेचुरल और घरेलू उपायों की ओर रुख करते हैं, जो बिना किसी साइड इफेक्ट के त्वचा को मुलायम और हेल्दी बना सकें। घरेलू नुस्खों में ऐसे कई आसान और असरदार उपाय मौजूद हैं, जिनकी मदद से सर्दियों में भी हाथों की खूबसूरती बरकरार रखी जा सकती है।

    घर पर बनाएं नेचुरल हैंड मॉइश्चराइजर

    इस घरेलू हैंड क्रीम को बनाने के लिए 2 चम्मच ताजा एलोवेरा जेल, 1 चम्मच नारियल तेल या बादाम तेल, थोड़ा सा जैतून तेल, 1 चम्मच गुलाब जल और 2–3 बूंद विटामिन E कैप्सूल की जरूरत होगी।

    बनाने की विधि

    सबसे पहले एलोवेरा जेल को अच्छे से फेंट लें ताकि उसमें कोई गांठ न रहे। अब इसमें तेल मिलाएं और लगातार चलाते रहें। इसके बाद गुलाब जल और विटामिन E डालकर तब तक मिक्स करें, जब तक क्रीम जैसा स्मूद टेक्सचर न बन जाए। आपकी हैंड क्रीम तैयार है।

    स्टोर और लगाने का तरीका

    तैयार मॉइश्चराइजर को साफ और एयरटाइट डिब्बे में रखें। इस्तेमाल से पहले हाथों को हल्के गुनगुने पानी से धोकर तौलिए से सुखाएं। इसके बाद थोड़ी मात्रा हाथों पर लगाकर अच्छे से मसाज करें।

    बरतें ये सावधानियां

    पहली बार इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। बहुत ज्यादा मात्रा न लगाएं। अगर जलन या खुजली महसूस हो तो तुरंत इस्तेमाल बंद कर दें। 7–10 दिन में नया मॉइश्चराइजर बनाएं और ऑयली स्किन वाले लोग तेल की मात्रा कम रखें।

    इस घरेलू हैंड क्रीम के फायदे

    यह त्वचा को गहराई से नमी प्रदान करती है, रूखे और फटे हाथों को सॉफ्ट बनाती है, स्किन की प्राकृतिक चमक बढ़ाती है और पूरी तरह केमिकल-फ्री होने के कारण सुरक्षित मानी जाती है। सर्दियों में हाथों की देखभाल के लिए यह घरेलू नुस्खा काफी असरदार साबित हो सकता है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories