• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 28, 2025

    पार्टी में दिखना है फ्रेश और ब्राइट? कुछ घंटों पहले करें ये खास स्किन केयर

    कच्चा दूध और गुलाब जल चेहरे पर इंस्टेंट निखार लाने में मदद करते हैं। कच्चे दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड डेड स्किन हटाता है, जबकि गुलाब जल त्वचा को ठंडक और टोन देता है।
    कैसे लगाएं: 2 चम्मच कच्चे दूध में 1 चम्मच गुलाब जल मिलाएं और कॉटन से चेहरे व गर्दन पर लगाएं। 15–20 मिनट बाद पानी से धो लें।

    दूसरा नुस्खा: शहद और नींबू

    डल और थकी हुई त्वचा के लिए यह मिश्रण काफी फायदेमंद है। शहद नमी देता है और नींबू स्किन को ब्राइट बनाता है।
    कैसे लगाएं: 1 चम्मच शहद में 3–4 बूंद नींबू रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 10–12 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। (संवेदनशील त्वचा वाले नींबू कम रखें।)

    तीसरा नुस्खा: खीरे का रस

    खीरा त्वचा को ठंडक देता है और थकान दूर करता है।
    कैसे लगाएं: खीरे का रस निकालकर कॉटन से चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद धो लें। डल स्किन के लिए यह नुस्खा बेहद कारगर है।

    चौथा नुस्खा: एलोवेरा जेल

    एलोवेरा त्वचा को रिपेयर करता है और नेचुरल ग्लो बढ़ाता है।
    कैसे लगाएं: शुद्ध एलोवेरा जेल चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें और 20 मिनट बाद धो लें या रातभर छोड़ दें।

    पांचवां नुस्खा: बेसन और दही फेस पैक

    यह पैक इंस्टेंट ब्राइटनेस देने में मदद करता है।
    कैसे लगाएं: 1 चम्मच बेसन में 1 चम्मच ताजा दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं। सूखने पर हल्के हाथों से रगड़ते हुए धो लें।

    इन बातों का रखें ध्यान

    • नुस्खे लगाने से पहले चेहरा अच्छी तरह साफ करें
    • दिनभर पर्याप्त पानी पिएं
    • नुस्खे के बाद हल्का मॉइस्चराइज़र जरूर लगाएं
    • किसी भी नए उपाय से पहले पैच टेस्ट करें

    Tags :
    Share :

    Top Stories