• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 16, 2025

    स्किन के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है चावल का पानी, एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी

    आजकल कोरियन स्किन केयर का क्रेज दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहा है और भारत में भी लोग इसे खूब अपना रहे हैं। खासतौर पर ग्लास स्किन पाने के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में है। कई ब्यूटी एक्सपर्ट्स इसे स्किन के लिए चमत्कारी बताते हैं और दावा करते हैं कि इससे त्वचा में निखार आता है, दाग-धब्बे हल्के होते हैं और नेचुरल ग्लो मिलता है।

    हालांकि, सच्चाई यह है कि चावल का पानी हर स्किन टाइप के लिए फायदेमंद नहीं होता। हर किसी की त्वचा अलग होती है और जो नुस्खा एक व्यक्ति पर अच्छा असर दिखाता है, वही दूसरे के लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकता है। गलत तरीके से या बिना स्किन टाइप समझे चावल के पानी का इस्तेमाल करने से रैशेज, पिंपल्स और एलर्जी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

    ऑयली और एक्ने-प्रोन स्किन
    ऑयली और एक्ने-प्रोन स्किन वालों के लिए चावल का पानी कई बार नुकसानदेह हो सकता है। इसमें मौजूद स्टार्च पोर्स को बंद कर सकता है, जिससे ऑयल और गंदगी अंदर फंस जाती है। इससे पिंपल्स, ब्लैकहेड्स और बार-बार ब्रेकआउट की समस्या बढ़ सकती है।

    सेंसिटिव स्किन
    सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को चावल का पानी इस्तेमाल करते समय खास सावधानी बरतनी चाहिए। ऐसी त्वचा जल्दी रिएक्ट करती है और चावल के पानी से जलन, खुजली, लालपन या रैशेज हो सकते हैं। कई मामलों में यह एलर्जी की वजह भी बन सकता है।

    इंफेक्शन वाली त्वचा
    अगर किसी को फंगल इंफेक्शन, दाद, खुजली या किसी भी तरह की स्किन इंफेक्शन की समस्या है, तो चावल का पानी लगाने से स्थिति और बिगड़ सकती है। नमी और स्टार्च की वजह से फंगस तेजी से फैल सकता है।

    ड्राई स्किन
    बहुत ज्यादा ड्राई स्किन पर भी चावल का पानी हमेशा फायदेमंद नहीं होता। गलत तरीके से या अधिक मात्रा में इस्तेमाल करने से त्वचा की नेचुरल नमी कम हो सकती है, जिससे रूखापन और खिंचाव बढ़ जाता है।

    इन बातों का रखें ध्यान
    चावल का पानी इस्तेमाल करते समय हमेशा ताजा और साफ चावल से बना पानी ही लगाएं। चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। हफ्ते में दो से तीन बार से ज्यादा इसका उपयोग न करें। अगर जलन, खुजली या कोई भी रिएक्शन महसूस हो, तो तुरंत इसका इस्तेमाल बंद कर दें और जरूरत पड़ने पर स्किन एक्सपर्ट से सलाह लें।

    Tags :
    Share :

    Top Stories