• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 20, 2025

    सर्दियों में फैशन का फुल डोज: स्वेटर के साथ इन ऊनी बॉटम्स से पाएं ट्रेंडी लुक

    सर्दियां आते ही ऊनी कपड़े निकल आते हैं। स्वेटर, ब्लेजर, जैकेट आदि कई तरह के कपड़े न केवल आपको ठंड में गर्माहट देते हैं, बल्कि आपके स्टाइल और लुक को खूबसूरत बनाते हैं। हालांकि स्वेटर, वुलन टाॅप, जैकेट आदि के साथ लोअर वियर में अधिकतर लोग जींस या पैंट कैरी करते हैं। इस तरह के कपड़े सर्दी से तो राहत दे सकते हैं लेकिन स्टाइल में कुछ नयापन नहीं लाते हैं। सर्दियों में ठंड के मुताबिक ही वुलन लोअप वियर को स्वेटर के साथ टीमअप करके पहनें। इससे लुक अधिक प्रभावी और फुल विंटर स्टाइल मिलता है।

    वुलन लोअर वियर में कई विकल्प मिल जाते हैं, जैसे ऊनी पैंट, ट्रैक पैंट, थर्मल लोअप, वुलन स्कर्ट आदि। हालांकि आपको पता होना चाहिए कि किस तरह के अपर वियर के साथ कौन सा वुलन लोअप वियर टीमअप करना है। थोड़ी सी समझदारी से आप कंफर्ट भी पा सकते हैं और स्टाइल भी बचा सकते हैं। सर्दियों का फैशन मतलब सिर्फ गर्म रहना नहीं, बल्कि सलीके से गर्म रहना है। वूलन लोअर वियर अगर सही फिट, सही लेयरिंग और सही एक्सेसरीज़ के साथ पहना जाए, तो यह सर्दियों का सबसे स्मार्ट फैशन पीस बन सकता है।

    लैदर जैकेट संग वुलन स्कर्ट

    शर्ट, जैकेट या पुलोवर के साथ इस तरह की वुलन स्कर्ट को टीमअप कर सकते हैं। ये आउटफिट बाॅस लेडी लुक के लिए परफेक्ट है। सर्दियों में दफ्तर में जींस या पैंट से अलग कुछ ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरह की स्कर्ट को अपनाएं, साथ में बूट्स या फॉर्मल शूज पहनें।


    विंटेज लूज कॉरडरॉय पैंट

    क्राॅप टाॅप, फुल स्लीव टी शर्ट या फिटेड स्वेटर के साथ इस तरह के विंटेज लूज पैंट काफी क्लासी लगते हैं। ये एकदम नया स्टाइल है, जो क्लासी और कंफर्टेबल लगता है।


    वूलन पैंट के साथ ओवरसाइज़ स्वेटर

    सादगी में शान वाला लुक चाहिए तो ओवरसाइज स्वेटर के साथ इस तरह की वुलन पैंट को टीमअप करें। अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं या कैज़ुअल डे है, तो वूलन लोअर के साथ स्वेटर सबसे सुरक्षित और क्लासी विकल्प है। स्लिम फिट वूलन लोअर के साथ आरामदायक स्वेटर चुनें।


    वुलन मिनी स्कर्ट

    क्रिसमस पार्टी हो या नए साल का जश्न, अगर आप इस मौके पर विंटर वियर आउटफिट कैरी करना चाहते हैं लेकिन ठंड से भी बचना चाहते हैं तो इस तरह के वुलन मिनी स्कर्ट को लेगिंग्स, स्टाॅकिंग्, थाई-हाई सॉक्स और बूट्स के साथ मैच अप कर सकती हैं। ये सर्दी भी रोकती है और स्टाइलिश लुक भी देती है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories