• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 11, 2025

    सर्दियों में सिर्फ 10 रुपये में बनाएं घर का टोनर, त्वचा रहेगी मुलायम और ग्लोइंग

    सर्दियों के मौसम में त्वचा तेजी से ड्राई और रफ होने लगती है। ऐसे में स्किन को हाइड्रेटेड और फ्रेश रखने के लिए टोनर का इस्तेमाल बेहद जरूरी हो जाता है। बाजार में मिलने वाले टोनर अक्सर महंगे होते हैं और कई बार उनमें मौजूद केमिकल्स त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में घर पर बना हुआ टोनर एक सस्ता, सुरक्षित और असरदार विकल्प साबित होता है।

    खास बात यह है कि घरेलू टोनर आप सिर्फ 10 रुपये में तैयार कर सकते हैं। यह त्वचा के नेचुरल ऑयल को संतुलित रखकर ग्लो और सॉफ्टनेस बढ़ाता है। साथ ही पोर्स को टाइट करता है, रूखापन कम करता है और चेहरे को नेचुरल फ्रेशनेस देता है। यह हर स्किन टाइप पर आसानी से सूट भी करता है।

    1. गुलाबजल और खीरे का टोनर

    • यह टोनर तुरंत ठंडक और ताजगी देता है।
    • खीरे को कद्दूकस करके उसका रस निकालें।
    • इसमें बराबर मात्रा में गुलाबजल मिलाएं।
      यह मिश्रण त्वचा को मॉइस्चर देता है और रूखापन दूर करता है।
      कैसे लगाएं: सुबह और रात कॉटन से चेहरे पर लगाएं।

    2. ग्रीन टी टोनर

    ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है और डल स्किन को चमक देती है।

    • ग्रीन टी उबालकर ठंडी कर लें।
    • इसे स्प्रे बोतल में भर लें।
      फायदे: पोर्स टाइट होते हैं और स्किन तुरंत रिफ्रेश महसूस करती है।
      यह खासकर ऑयली और डल स्किन के लिए बेहतरीन है।

    3. एलोवेरा टोनर

    एलोवेरा सर्दियों में ड्राई स्किन के लिए चमत्कारी काम करता है।

    • दो चम्मच एलोवेरा जेल में आधा कप पानी मिलाएं।
    • अच्छे से मिक्स करके टोनर तैयार कर लें।
      यह हल्का और हाइड्रेटिंग टोनर त्वचा की इरिटेशन, रेडनेस और पपड़ी जैसी समस्या को कम करता है।

    घर पर बना ये टोनर न केवल बजट-फ्रेंडली हैं, बल्कि पूरी तरह केमिकल-फ्री होने के कारण सर्दियों में त्वचा को सुरक्षित और स्वस्थ रखते हैं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories