• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 05, 2025

    स्टाइल और ग्लैमर में किसी से कम नहीं टीम इंडिया की महिला खिलाड़ी, मैदान के बाहर भी देती हैं फैशन गोल्स

    अब वो दौर गया जब क्रिकेट को सिर्फ ‘जेंटलमैन का गेम’ कहा जाता था। भारतीय बेटियों ने हाल ही में क्रिकेट की दुनिया में इतिहास रचते हुए विश्वकप जीतकर 52 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर जश्न का माहौल है—हर जगह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तारीफ हो रही है।

    फैंस न सिर्फ उनके खेल की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि उनके स्टाइल और फैशन सेंस पर भी फिदा हैं। टीम की स्टार खिलाड़ी अपने लुक्स और ड्रेसिंग सेंस के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हर खिलाड़ी का अपना अलग फैशन अंदाज है, जो उनके आत्मविश्वास और पर्सनैलिटी को और निखारता है।

    हरमनप्रीत कौर

    भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर अपने स्पोर्टी और क्लासी स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। डेनिम जैकेट से लेकर फॉर्मल लुक तक, हर आउटफिट में उनका स्टाइल गेम ऑन पॉइंट रहता है।

    स्मृति मंधाना

    स्मृति मंधाना मैदान में जितनी एग्रेसिव हैं, ऑफ फील्ड उतनी ही एलीगेंट दिखती हैं। एथनिक सूट से लेकर वेस्टर्न को-ऑर्ड सेट तक, उनका हर लुक ट्रेंडी और ग्रेसफुल होता है।

    अरुंधति रेड्डी

    अपने टॉमबॉय स्टाइल और कॉन्फिडेंट अपीयरेंस के लिए फेमस अरुंधति रेड्डी का फैशन सेंस अलग ही पहचान रखता है। उनके कूल और कैज़ुअल लुक्स फैन्स को खूब पसंद आते हैं।

    जेमिमा रोड्रिग्स

    अपनी क्यूट स्माइल और एनर्जेटिक पर्सनैलिटी के साथ, जेमिमा का फैशन गेम भी मजबूत है। वो साड़ी हो या स्पोर्ट्सवियर, हर लुक को आत्मविश्वास से कैरी करती हैं।

    राधा यादव

    राधा यादव अपने स्टाइल में परंपरा और मॉडर्न टच का परफेक्ट मिक्स पेश करती हैं। गरबा नाइट का एथनिक लुक हो या को-ऑर्ड सेट—राधा हर आउटफिट में कमाल लगती हैं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories