• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    January 02, 2026

    विंटर फैशन गाइड: बाहर निकलते वक्त ऐसे करें तैयारी, स्टाइल भी बने और ठंड भी न लगे

    सर्दियों का मौसम घूमने-फिरने और स्टाइल दिखाने के लिए सबसे बेहतरीन माना जाता है। ठंडी हवाएं, हल्की धूप और खूबसूरत नज़ारे ट्रैवल का मजा तब और बढ़ा देते हैं, जब आपका आउटफिट न सिर्फ ट्रेंडी हो बल्कि आरामदायक भी हो। अक्सर लोग ठंड से बचने के चक्कर में स्टाइल से समझौता कर लेते हैं, या फिर फैशन के कारण ठंड लगने लगती है। ऐसे में सही प्लानिंग बेहद जरूरी है।

    अगर आप इस सर्दी किसी ट्रिप, पार्टी या आउटडोर प्लान की तैयारी कर रही हैं, तो ये फैशन टिप्स अपनाकर आप ठंड से भी बच सकती हैं और ग्लैमरस भी नजर आ सकती हैं।

    लेयरिंग पर दें खास ध्यान

    सर्दियों में सही लेयरिंग सबसे जरूरी होती है। सबसे पहले हल्का और फिट थर्मल पहनें, उसके ऊपर स्वेटर या फुल-स्लीव टॉप और अंत में जैकेट या कोट कैरी करें। लेयरिंग की मदद से आप तापमान के हिसाब से कपड़े एडजस्ट भी कर सकती हैं और लुक भी स्टाइलिश बना रहता है।

    वूलन और निट फैब्रिक चुनें

    ऊन, फ्लीस और निट फैब्रिक सर्दियों के लिए सबसे भरोसेमंद माने जाते हैं। ये शरीर को गर्म रखने के साथ-साथ लंबे समय तक आरामदायक भी रहते हैं। कैजुअल से लेकर फॉर्मल लुक तक निटवेयर आसानी से स्टाइल किया जा सकता है।

    लॉन्ग कोट और ट्रेंच कोट अपनाएं

    लॉन्ग कोट और ट्रेंच कोट विंटर फैशन का अहम हिस्सा हैं। ये आउटफिट को क्लासी टच देने के साथ ठंडी हवाओं से भी बचाते हैं। जींस, ड्रेस या ट्राउज़र—हर लुक के साथ ये परफेक्ट लगते हैं।

    बूट्स पहनना न भूलें

    सर्दियों में सही फुटवियर बेहद जरूरी होता है। एंकल बूट्स, नी-लेंथ बूट्स या फ्लैट बूट्स न सिर्फ पैरों को गर्म रखते हैं बल्कि पूरे आउटफिट को भी स्टाइलिश बना देते हैं।

    स्टाइलिश एक्सेसरीज का करें इस्तेमाल

    मफलर, स्टोल, बीनी, ग्लव्स और सॉक्स जैसे एक्सेसरीज सर्दियों के लुक को कम्प्लीट करते हैं। ये छोटे-छोटे एलिमेंट्स आपके सिंपल आउटफिट को भी ट्रेंडी बना सकते हैं।

    सही कलर कॉम्बिनेशन चुनें

    ब्राउन, बेज, ग्रे, मैरून और पेस्टल शेड्स सर्दियों में काफी ट्रेंड में रहते हैं। इन रंगों को मिक्स-मैच करके आप एलिगेंट और फ्रेश विंटर लुक पा सकती हैं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories