• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 17, 2025

    अंतरराष्ट्रीय मंच पर पीएम मोदी का सम्मान, इथियोपिया ने दिया सर्वोच्च अवॉर्ड

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके इथियोपिया दौरे के दौरान वहां का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’ प्रदान किया गया। यह सम्मान इथियोपिया के प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद अली ने पीएम मोदी को दिया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे हर भारतीय के लिए गर्व का पल बताया।

    अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला यह सम्मान भारत-इथियोपिया संबंधों के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि यह किसी विदेशी देश द्वारा पीएम मोदी को दिया गया 28वां सर्वोच्च सम्मान है, जो वैश्विक मंच पर भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा और साख को दर्शाता है। शाह ने कहा कि यह सम्मान दोनों देशों की दोस्ती में एक अहम मील का पत्थर साबित होगा।

    पीएम मोदी बने यह सम्मान पाने वाले पहले वैश्विक नेता

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मान को प्राप्त करने वाले दुनिया के पहले प्रधानमंत्री हैं। सम्मान मिलने के बाद पीएम मोदी ने इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली का आभार जताया। उन्होंने कहा कि G20 शिखर सम्मेलन के दौरान उन्हें इथियोपिया आने का स्नेहपूर्ण निमंत्रण मिला था, जिसे वह ठुकरा नहीं सके।

    पीएम मोदी बोले—यह सम्मान पूरे भारत का

    पीएम मोदी ने कहा कि यह सम्मान सिर्फ उनका नहीं, बल्कि भारत के 140 करोड़ नागरिकों का है। उन्होंने कहा कि भारत और इथियोपिया के मजबूत होते रिश्तों में भारतीयों के विश्वास और प्रयासों की बड़ी भूमिका रही है। इतनी प्राचीन और समृद्ध सभ्यता वाले देश से सर्वोच्च सम्मान मिलना उनके लिए गर्व की बात है।

    दो दिवसीय दौरे पर इथियोपिया पहुंचे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर इथियोपिया पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस यात्रा को भारत और इथियोपिया के बीच राजनीतिक, आर्थिक और कूटनीतिक संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में बेहद अहम माना जा रहा है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories