• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 13, 2025

    बेंगलुरु एयर कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा, नए हवाईअड्डे पर काम की शुरुआत

    कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु को दूसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट मिलने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। कर्नाटक राज्य औद्योगिक और अवसंरचना विकास निगम (KSIIDC) ने प्रस्तावित नए एयरपोर्ट के लिए जगह की उपयुक्तता और तकनीकी–वित्तीय संभाव्यता रिपोर्ट तैयार करने के उद्देश्य से एक विशेषज्ञ कंसल्टेंसी फर्म के चयन हेतु टेंडर जारी किया है।

    इस संबंध में बुनियादी ढांचा विकास मंत्री एम.बी. पाटिल ने शनिवार को बताया कि टेंडर के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 12 जनवरी 2026 तय की गई है। मंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, राज्य सरकार ने दूसरे एयरपोर्ट के लिए कनकपुरा रोड पर चूडाहल्ली और सोमनहल्ली, साथ ही नेलमंगला के पास एक अन्य स्थान की पहचान की है।

    मंत्री ने बताया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) की एक उच्चस्तरीय टीम इन सभी स्थानों का निरीक्षण कर चुकी है और अपनी रिपोर्ट भी सौंप चुकी है। टेंडर प्रक्रिया के जरिए चुनी जाने वाली कंसल्टेंसी फर्म को पांच महीने के भीतर सरकार को विस्तृत तकनीकी और वित्तीय संभाव्यता रिपोर्ट देनी होगी।

    टेंडर की शर्तों के मुताबिक, वही फर्म आवेदन कर सकेगी जिसने पिछले पांच वर्षों में कम से कम 250 करोड़ रुपये मूल्य के प्रोजेक्ट पूरे किए हों और संबंधित क्षेत्र में कम से कम पांच प्रोजेक्ट्स के लिए कंसल्टेंसी रिपोर्ट तैयार या संभाली हो।

    चुनी गई कंसल्टेंसी फर्म को प्रस्तावित स्थलों पर बारिश का पैटर्न, स्थलाकृति, बिजली और पानी की उपलब्धता, सीवरेज व अपशिष्ट प्रबंधन, आसपास की आबादी, क्षेत्रीय विकास और एयरपोर्ट संचालन से होने वाले ध्वनि प्रदूषण जैसे मापदंडों का विस्तृत अध्ययन करना होगा। इसके साथ ही मौजूदा और भविष्य की कनेक्टिविटी, कार्गो हैंडलिंग, यात्री सुविधाओं और आर्थिक व्यवहार्यता का भी आकलन किया जाएगा।

    एम.बी. पाटिल ने कहा कि केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट फिलहाल देश का दूसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है और 2033 तक बेंगलुरु को एक और एयरपोर्ट की जरूरत पड़ेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने दूरदर्शी सोच के साथ यह प्रक्रिया अभी से शुरू कर दी है। फिजिबिलिटी रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार आगे की कार्रवाई पर निर्णय लेगी।

    Tags :
    Share :

    Top Stories