आजकल ऑनलाइन पेमेंट पर एक बड़ी संख्या में लोग निर्भर रहते हैं। छोटी से छोटी चीज हो या कोई बड़ी चीज लोग ऑनलाइन पेमेंट कर देते हैं और यूपीआई के इस्तेमाल से ये आसान भी हो गया है। वहीं, बैंकिंग भी आजकल बेहद आसान हो गई है, क्योंकि इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग से लोगों के काम बेहद आसान हो गए हैं। इसलिए लोगों को हर एक काम के लिए बैंक तो अब नहीं जाना पड़ता
हालांकि, कुछ काम अब भी ऐसे हैं जिनके लिए ग्राहकों को अपने बैंक की शाखा में जाना पड़ता है। इसलिए हमारे लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि जिस दिन हम बैंक जा रहे हैं, उस दिन बैंक खुला है या बंद है। जैसे, आज से नए महीने की शुरुआत हो चुकी है यानी सितंबर का महीना शुरु हो चुका है। ऐसे में आपके लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि सितंबर महीने में कितने दिन बैंक खुले रहने वाले हैं और कितने दिन बंद रहने वाले हैं। अपने शहर के बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट आप आगे देख सकते हैं...
जानें आपके शहर में कब-कब बंद रहेंगे बैंक:-
3 से 5 सितंबर तक
- 3 सितंबर - कर्मा पूजा होने की वजह से रांची और पटना में बैंक बंद रहेंगे
- 4 सितंबर - फर्स्ट ओणम होने के कारण त्रिवेंद्रम और कोच्चि में बैंकों की छुट्टी रहेगी
- 5 सितंबर - ईद-ए-मिलाद/मिलाद-उन-नबी/थिरुवोनम/मिलाद-ए-शरीफ है, इसलिए दिल्ली, मुंबई, लखनऊ समेत कई शहरों में बैंक बंद रहने वाले हैं
6 से 7 और 12 से 13 सितंबर तक
- 6 सितंबर - ईद-ए-मिलाद की वजह से जम्मू, श्रीनगर और गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे
- 7 सितंबर - पूरे देश के बैंकों का रविवार का अवकाश रहेगा
- 2 सितंबर - ईद-ए-मिलाद के बाद का शुक्रवार है जिसके कारण जम्मू और श्रीनगर के बैंकों की छुट्टी रहेगी
- 13 सितंबर - महीने का पहला शनिवार होने के कारण पूरे देश में बैंकों की अवकाश रहेगा
14 और 21 से 23 सितंबर तक
- 14 सितंबर - पूरे देश के बैंकों की रविवार की छुट्टी रहेगी
- 21 सितंबर - रविवार का अवकाश रहेगा जिसकी वजह से देश के सभी बैंक पूरी तरह से बंद रहेंगे
- 22 सितंबर - नवरात्र स्थापना के कारण जयपुर के बैंकों की छुट्टी रहेगी
- 23 सितंबर - महाराजा हरि सिंह जयंती होने की वजह से जम्मू में बैंक बंद रहेंगे
27 से 30 सितंबर तक
- 27 सितंबर - महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे
- 28 सितंबर - रविवार का अवकाश होने के कारण पूरे देश के बैंकों की छुट्टी रहेगी
- 29 सितंबर - महा सप्तमी/दुर्गा पूजा है, इसलिए कोलकाता, गुवाहाटी और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे
- 30 सितंबर को महा अष्टमी/दुर्गा पूजा के कारण कोलकाता, त्रिपुरा और भुवनेश्वर समेत कई जगहों पर बैंकों की छुट्टी रहेगी
