• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 20, 2025

    इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पैसेंजर से मारपीट, पायलट सस्पेंड

    दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर शुक्रवार को एक यात्री के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के ऑफ-ड्यूटी पायलट वीरेंद्र सेजवाल ने यात्री के साथ हाथापाई की। घटना के बाद यात्री ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती साझा करते हुए घायल चेहरे और पायलट के खून लगे कपड़ों की तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसके बाद मामला चर्चा में आ गया।

    घटना सामने आने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जांच के आदेश दिए हैं। वहीं एअर इंडिया एक्सप्रेस ने आरोपी पायलट को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। एयरलाइन ने स्पष्ट किया कि पायलट उस समय ड्यूटी पर नहीं था और एक अन्य फ्लाइट का पैसेंजर था। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    पीड़ित यात्री अंकित दीवान ने सोशल मीडिया पोस्ट में आरोप लगाया कि मारपीट के बाद उस पर मामला खत्म करने का दबाव बनाया गया और जबरन एक लेटर लिखवाया गया। उनका कहना है कि यदि वह ऐसा नहीं करते तो उन्हें फ्लाइट छोड़नी पड़ती। अंकित ने बताया कि इस घटना को उनकी 7 साल की बेटी ने अपनी आंखों से देखा, जिससे वह सदमे में चली गई है।

    एअर इंडिया एक्सप्रेस ने आधिकारिक बयान जारी कर घटना पर खेद जताया है और पीड़ित से माफी मांगी है। एयरलाइन ने भरोसा दिलाया है कि जांच पूरी होने तक निष्पक्ष और सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा कानूनी एजेंसियों को पूरा सहयोग दिया जाएगा।

    उधर, दिल्ली पुलिस का कहना है कि फिलहाल उन्हें इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस के मुताबिक, शिकायत मिलने पर मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    Tags :
    Share :

    Top Stories