• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 21, 2025

    लातूर चुनाव परिणाम: 5 में से 4 सीटें भाजपा को, एक एनसीपी ने जीती

    महाराष्ट्र के लातूर जिले में नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के नतीजों में महायुति का दबदबा देखने को मिला है। जिले की पांच स्थानीय निकायों में से चार में भारतीय जनता पार्टी ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है, जबकि एक नगर परिषद में उसकी सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को सफलता मिली है।

    अधिकारियों के मुताबिक भाजपा ने उदगीर, अहमदपुर, निलंगा और रेणापुर नगर परिषदों में अध्यक्ष पद अपने नाम किया। वहीं औसा नगर परिषद में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने जीत दर्ज की।

    उदगीर में भाजपा की स्वाति सचिन हुडे, अहमदपुर में स्वप्निल महारुद्र व्हाट्टे, निलंगा में प्रमोद संजयराज हलगरकर और रेणापुर में शोभा श्यामराव अकांगिरे ने अध्यक्ष पद हासिल किया। औसा नगर परिषद में एनसीपी की शेख परवीन नवाबोद्दीन विजयी रहीं।

    चुनाव नतीजों से लातूर जिले में महायुति की राजनीतिक स्थिति मजबूत हुई है, जबकि कांग्रेस को अधिकांश निकायों में हार का सामना करना पड़ा है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories