• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 14, 2025

    मोदी-ट्रंप की मित्रता पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, अमेरिकी राष्ट्रपति की तारीफ बनी विवाद का केंद्र

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर की खुलकर तारीफ करने पर भारत में सियासी घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए पूछा- 'मोदी और ट्रंप के बीच आखिर ये कैसी दोस्ती है?' कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मोदी लगातार ट्रंप को अपना अच्छा दोस्त बताते रहे हैं और ट्रंप भी यही कहते रहे हैं। उन्होंने पूछा, 'लेकिन जब वही ट्रंप पाकिस्तान के सेना प्रमुख को अपना पसंदीदा फील्ड मार्शल कहें और उन्हें व्हाइट हाउस में विशेष सम्मान दें, तो ये कौन-सा संदेश भारत को जा रहा है?'

    जयराम ने गिनाई ट्रंप के मुनीर की तारीफ की घटनाएं
    इसके साथ ही जयराम रमेश एक्स पर एक पोस्ट में ट्रंप का वो वीडियो भी साझा किया है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ने मुनीर की तारीफ की है। इसी पोस्ट में जयराम रमेश ने ये भी गिनवाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब तक कितनी बार आसिम मुनीर की तारीफ की है। रमेश ने बताया कि ट्रंप ने 18 जून 2025 को मुनीर को व्हाइट हाउस में भोज पर बुलाया था।

    'मुनीर के बयानों ने तैयार की थी पहलगाम हमलों की पृष्ठभूमि'
    जयराम रमेश ने आगे लिखा- यही वो फील्ड मार्शल था, जिसके भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से जहरीले बयानों ने 22 अप्रैल 2025 को पाकिस्तान द्वारा किए गए पहलगाम आतंकी हमलों की पृष्ठभूमि तैयार की थी। इसके बाद 1 अक्तूबर 2025 को राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में फील्ड मार्शल से दूसरी बार मुलाकात की, जब फील्ड मार्शल ने राष्ट्रपति ट्रंप को रेअर अर्थ का एक डिब्बा भेंट किया। और अब मिस्र में कल उन्होंने सार्वजनिक रूप से उसे 'माय फेवरेट फील्ड मार्शल' कहा और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को विशेष स्थान दिया। प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ अपनी नजदीकी बढ़ाने और उनकी कृपा पाने की बेताब कोशिशों के बावजूद, राष्ट्रपति ट्रंप भारत को कैसा संकेत दे रहे हैं? यह कैसी और कहां कि दोस्ती है?

    ट्रंप ने भारत की भी तारीफ की
    बता दें कि, ट्रंप ने इस सम्मेलन में पाकिस्तान की तारीफ के साथ भारत की भी अप्रत्यक्ष प्रशंसा की। उन्होंने कहा, 'भारत एक महान देश है और वहां मेरे एक बहुत अच्छे दोस्त हैं जिन्होंने शानदार काम किया है। मुझे लगता है भारत और पाकिस्तान बहुत अच्छे से साथ रहेंगे।' इस दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए दोबारा नामित करने की बात कही। इस मौके पर ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान समेत आठ युद्धों को खत्म कराया है, हालांकि उन्हें नोबेल नहीं मिला।

    Tags :
    Share :

    Top Stories