• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 21, 2025

    नगर निकाय चुनाव: शुरुआती रुझानों में महायुति आगे, शिंदे का बड़ा दावा

    महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना के बीच उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला बोला है। पत्रकारों से बातचीत में शिंदे ने शुरुआती रुझानों में महायुति की बढ़त को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि ये नतीजे आगामी नगर निगम चुनावों का सिर्फ एक “ट्रेलर” हैं।

    शिंदे ने कहा कि शुरुआती रुझानों में भाजपा, अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी और शिवसेना (शिंदे गुट) के गठबंधन महायुति ने स्पष्ट बढ़त बना ली है। उन्होंने दावा किया कि यह परिणाम दिखाते हैं कि जनता अब राजनीति नहीं, बल्कि विकास को प्राथमिकता दे रही है। उपमुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि 15 जनवरी को होने वाले नगर निगम चुनावों में भी महायुति शानदार प्रदर्शन करेगी।

    आंकड़ों का हवाला देते हुए शिंदे ने कहा कि महायुति ने राज्य की 286 स्थानीय निकायों में से 200 से अधिक में बढ़त बना ली है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने “सेंचुरी” पूरी कर ली है, जबकि शिवसेना ने “हाफ सेंचुरी” हासिल कर राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आई है। शिंदे ने कहा कि कोंकण शिवसेना का मजबूत गढ़ है और पार्टी अब मुंबई-ठाणे तक सीमित न रहकर पूरे महाराष्ट्र में फैल चुकी है।

    उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए शिंदे ने कहा कि मतदाताओं ने उन लोगों को चुनाव में बाहर कर दिया है जो हमेशा घर बैठकर राजनीति करते थे। उन्होंने कहा कि जनता ने तय कर दिया है कि असली शिवसेना कौन-सी है और पार्टी की विचारधारा आज भी बालासाहेब ठाकरे की है।

    उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के संभावित गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर शिंदे ने कहा कि इसका कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि जनता केवल काम करने वालों को ही वोट देती है। अंत में उन्होंने इस जीत का श्रेय ‘लाड़की बहिन’ योजना की महिला लाभार्थियों और पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया।

    Tags :
    Share :

    Top Stories