• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    March 26, 2025

      सपा सांसद के घर करणी सेना का हमला, 

    आगरा। राणा सांगा को ‘गद्दार’ कहने वाला सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आगरा स्थित घर पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने उनके घर में घुसने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस और करणी सेना के बीच जमकर मारपीट हुई. इस झड़प में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. करणी सेना के कार्यकर्ता सुमन के आवास पर बुलडोजर लेकर पहुंचे. उन्होंने गाड़ियों में तोड़फोड़ की.

    रामजी लाल सुमन 21 मार्च को राज्यसभा में राणा सांगा को गद्दार बताया था और कहा था कि हिंदू उनके वंशज हैं. इस बयान के बाद वह निशाने पर हैं. देश में कई जगहों पर उनके खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. राजपूत समाज में खासतौर से इसे लेकर नाराजगी है.

    Tags :
    Share :

    Top Stories