• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 19, 2025

    पीछे से आया शख्स, बच्चे को मारी फुटबॉल की तरह लात, CCTV से खुला मामला

    कर्नाटक के बेंगलुरु से एक शख्स की हैवानियत का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा बच्चा घर के बाहर खेल रहा था, तभी पड़ोस के घर से निकला एक शख्स अचानक पीछे से आया और बच्चे को फुटबॉल की तरह लात मार दी। लात लगते ही बच्चा जमीन पर गिर गया, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया।

    सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, यह घटना 14 दिसंबर को त्यागराजनगर इलाके में हुई, जहां पांच वर्षीय बच्चा अपनी नानी के घर के पास खेल रहा था। बच्चे की मां दीपिका ने बताया कि उनका बेटा सड़क किनारे अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था, तभी आरोपी ने पीछे से लात मार दी।

    पीड़ित बच्चे के हाथ, पैर और भौंह के पास चोटें आई हैं। परिवार का आरोप है कि आरोपी इससे पहले भी इलाके के अन्य बच्चों पर हमला कर चुका है। बच्चे की मां ने बताया कि पुलिस को सूचना देने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया और बाद में सीसीटीवी फुटेज देखने पर यह भी सामने आया कि उसने अन्य बच्चों के साथ भी मारपीट की थी।

    इस मामले में डीसीपी नॉर्थ ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने मानसिक बीमारी के इलाज के लिए अदालत से अनुमति ली है। आरोपी के परिजनों का दावा है कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है और इलाज के लिए मदुरै गया हुआ था। पुलिस ने यह भी पुष्टि की है कि आरोपी के खिलाफ कुछ अन्य सीसीटीवी वीडियो मिले हैं, जिनमें वह लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न करते हुए नजर आ रहा है। पुलिस का कहना है कि शिकायतें मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    Tags :
    Share :

    Top Stories