• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 15, 2025

    पहलगाम में 26 टूरिस्ट्स की हत्या, NIA ने कोर्ट में पेश किए पुख्ता सबूत

    नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने जम्मू की एनआईए स्पेशल कोर्ट में सोमवार को पहलगाम आतंकी हमले को लेकर करीब 1300 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। इस हमले में शामिल आतंकियों, उनके नेटवर्क और साजिश से जुड़े अहम खुलासे चार्जशीट में किए गए हैं।

    22 जुलाई को पहलगाम से करीब 6 किलोमीटर दूर बायसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी, जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। जांच में सामने आया है कि आतंकियों ने लोगों को उनकी धार्मिक पहचान के आधार पर निशाना बनाया था।

    सूत्रों के अनुसार, एनआईए ने चार्जशीट में हमले में शामिल आतंकियों के नाम उजागर किए हैं। इनमें पाकिस्तान में मौजूद साजिद जट्ट का नाम भी शामिल है, जो आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का ऑपरेशंस चीफ बताया जा रहा है। जांच एजेंसी के मुताबिक साजिद जट्ट ही पहलगाम हमले का मुख्य हैंडलर था और उसी ने इस हमले की जिम्मेदारी दो अन्य आतंकियों को सौंपी थी।

    28 जुलाई को सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के हरवान जंगल में ‘ऑपरेशन महादेव’ चलाया था। इस ऑपरेशन में पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले दोनों आतंकी मारे गए थे। इनमें हमले का मुख्य आरोपी हाशिम मूसा भी शामिल था।

    मुख्यमंत्री का बयान
    एनआईए द्वारा चार्जशीट दाखिल किए जाने पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जांच एजेंसी ने अपनी जांच पूरी कर ली है और अब चार्जशीट कोर्ट में पेश की गई है। उन्होंने कहा कि दोषी या निर्दोष का फैसला अब अदालत करेगी।

    आतंकियों को पनाह देने वाले दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार
    पहलगाम हमले के करीब दो महीने बाद, 23 जून को एनआईए ने दो स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया था कि इन दोनों ने हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों को पनाह दी थी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान परवेज अहमद जोठार और बशीर अहमद जोठार के रूप में हुई थी।

    एनआईए के अनुसार, दोनों आरोपियों ने हमले से पहले तीन आतंकियों को हिल पार्क इलाके में एक अस्थायी ढोक (झोपड़ी) में ठहराया था और उन्हें खाना व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई थीं।

    ऑपरेशन महादेव में तीन आतंकी ढेर
    28 जुलाई को श्रीनगर के दाचीगाम नेशनल पार्क के पास हरवान क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया गया था। इनमें पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा भी शामिल था। बाकी दो आतंकियों की पहचान जिबरान और हमजा अफगानी के तौर पर हुई थी।

    Tags :
    Share :

    Top Stories