• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 29, 2025

    राजनीति और सिनेमा का संगम: राहुल गांधी ने करूर हादसे पर विजय को मिलाया फोन

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से फोन पर बात कर करूर भगदड़ हादसे के बारे में जानकारी ली और दुख प्रकट किया। उन्होंने टीवीके प्रमुख विजय से भी बात की और उनकी पार्टी के समर्थकों की मौत पर संवेदना जताई।

    स्टालिन ने एक्स पर पोस्ट कर राहुल गांधी से हुई बातचीत का जिक्र किया। उन्होंने लिखा, "शुक्रिया मेरे प्रिय भाई राहुल गांधी, जिन्होंने करूर की इस त्रासदी पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की और गंभीरता से इलाज से गुजर लोगों की स्थिति के बारे में पूछा और उनकी जान बचाने से जुड़े कदमों की जानकारी।"

    कांग्रेस सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री से हादसे के हालात पर बातचीत की और टीवीके प्रमुख विजय को भी फोन कर शोक संवेदना दी।

    गौरतलब है कि 27 सितंबर को करूर में विजय की राजनीतिक रैली में मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या रविवार को 40 हो गई, जबकि 60 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं और कम से कम दो की हालत गंभीर है। हादसे के बाद विजय के नेतृत्व वाली टीवीके ने मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच में सीबीआई या स्वतंत्र जांच की मांग की है। आलोचनाओं का सामना कर रहे अभिनेता विजय ने पीड़ित परिवारों को 20-20 लाख रुपये की सहायता की घोषणा भी की।

    दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता की घोषणा की है। राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये देने की घोषणा की है। तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी ने मृतकों के परिवारों के लिए 1 करोड़ रुपये और भाजपा ने 1-1 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है।

    करूर पुलिस ने टीवीके पदाधिकारियों के खिलाफ लापरवाही समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है। करूर में व्यापारियों और दुकानदारों ने मृतकों के सम्मान में अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। इसके अलावा घटनास्थल पर कई राजनीतिक दलों का जुटना जारी है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories