• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 07, 2025

    रोपवे हादसे ने छीना लाल, बेटे की आखिरी आवाज सुनकर बेसुध हुई मां; एफएसएल टीम ने शुरू की जांच

    गुजरात के पंचमहल जिले में स्थित प्रसिद्ध पावागढ़ पहाड़ी पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां महाकालिका मंदिर तक सामान ले जाने वाली रोपवे की तार अचानक टूट गई, जिससे पूरी ट्रॉली नीचे गिर गई। इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो रोपवे ऑपरेटर भी शामिल हैं।

    मां को बेटे ने किया था आखिरी फोन
    इस हादसे में जान गंवाने वालों में सुरेश माली भी शामिल थे, जो पेशे से फूल बेचने का काम करते थे। उनके घर पर मातम का माहौल है। सुरेश की मां, जयाबेन माली, रोते हुए अपने बेटे की आखिरी कॉल को याद करती रहीं। वह बार-बार कह रही थीं, 'मेरा बेटा कह रहा था कि वह मंदिर में फूल पहुंचा कर जल्द ही घर लौटेगा, लेकिन वह कभी वापस नहीं आया।' जयाबेन ने बताया, 'सुरेश शनिवार दोपहर करीब 1 बजे मुझसे फोन पर बात कर रहा था। उसने कहा कि वह वडोदरा से फूल लेकर आया है और बैग भेज दिया है। उसने मुझे भरोसा दिलाया कि वह जल्द लौट आएगा। कुछ देर बाद मैंने फिर फोन किया, लेकिन मोबाइल बंद था। एक बार घंटी गई, फिर फोन ही नहीं लगा।' जयाबेन की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे।

    रोपवे ऑपरेटर ने बताई घटना की स्थिति
    हादसे के वक्त रोपवे को चला रहे एक ऑपरेटर ने कहा कि दृश्यता बहुत कम थी क्योंकि चारों तरफ बादल छाए हुए थे। उसने बताया, 'मैं रोपवे चला रहा था तभी अचानक ट्रॉली नीचे गिर गई। मुझे कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। सबकुछ एक झटके में हो गया।'

    प्रशासन की प्रतिक्रिया और जांच शुरू
    पंचमहाल के पुलिस अधीक्षक हर्ष दुधत ने बताया कि शुरुआती जांच में हादसे की वजह तार टूटना लग रही है। उन्होंने कहा 'फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की मदद से विस्तृत जांच की जा रही है। जांच के बाद ही साफ होगा कि ट्रॉली ऊपर जा रही थी या नीचे आ रही थी।'

    Tags :
    Share :

    Top Stories