• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 20, 2025

    राष्ट्रीय सुरक्षा पर सख्त रुख, घुसपैठ के खिलाफ केंद्र सरकार की कार्रवाई तेज

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुवाहाटी में कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा असम विरोधी काम किए और वोट बैंक की राजनीति के लिए घुसपैठियों को खुली छूट दी, जिससे राज्य की डेमोग्राफी बदली और सुरक्षा व पहचान खतरे में पड़ी। पीएम ने कहा, “मोदी कांग्रेस की गलतियां सुधार रहा है। आज हिमंता सरकार मेहनत से असम के संसाधनों को देश विरोधी तत्वों से मुक्त कर रही है और अवैध घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें बाहर किया जा रहा है।”

    दो दिन के असम दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया। यह देश का पहला प्रकृति-थीम वाला एयरपोर्ट टर्मिनल है, जिसे बांस उद्यान की थीम पर विकसित किया गया है। 1.4 लाख वर्ग मीटर में बने इस टर्मिनल में पूर्वोत्तर के 140 मीट्रिक टन बांस का उपयोग किया गया है और काजीरंगा से प्रेरित गैंडे की डिजाइन भी शामिल है।

    पीएम ने कहा कि नई टर्मिनल से गुवाहाटी की यात्री क्षमता बढ़ेगी और मां कामाख्या के दर्शन के लिए आने वाले पर्यटकों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि विकास और विरासत का संतुलन ही सरकार की पहचान है। रविवार को पीएम असम में ₹15,600 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

    इससे पहले पीएम मोदी कोलकाता पहुंचे थे, जहां उन्होंने नादिया जिले के राणाघाट में एक कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में विकास के लिए धन की कमी नहीं है, लेकिन राज्य सरकार कट और कमीशन की राजनीति में उलझी हुई है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories