• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 13, 2025

    सिंगर जुबीन की मौत: सिंगापुर से NRI असम पहुंचे, पुलिस ने शुरू की पूछताछ

    मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के मामले में तीन NRI रिश्तेदार सोमवार को असम पहुंचे। ये लोग उस समय सिंगापुर में मौजूद थे जब जुबीन की स्कूबा डाइविंग के दौरान 19 सितंबर को मौत हुई थी।

    CID स्पेशल डीजी मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि जिओलंगसत नारजारी, परीक्षित शर्मा और सिद्धार्थ बोरा सुबह CID मुख्यालय पहुंचे, जबकि चौथे प्रवासी भास्कर ज्योति दत्ता शाम तक पहुंच सकते हैं। पूछताछ शुरू कर दी गई है।

    पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं होगी

    पुलिस ने जुबीन की पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट पर चर्चा के लिए सिविल सोसाइटी के मेंबर्स को मंगलवार को शाम 4 बजे बुलाया है। CID ने कहा कि रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं होगी, और इसके बारे में चुनिंदा लोगों से ही बातचीत होगी।

    सुपुर्दगी के मुताबिक सिंगापुर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट परिवार को दी जाएगी, जबकि गुवाहाटी में हुए दूसरे पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट अभी सामने नहीं आई। विसरा सैंपल की जांच दिल्ली के सेंट्रल फोरेंसिक लैब में की जा रही है।

    जुबीन के चारों तरफ FIR और गिरफ्तारी

    SIT ने अब तक राज्य में 10 लोगों के खिलाफ 60 से ज्यादा FIR दर्ज की हैं। अब तक 7 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जिनमें शामिल हैं:

    • DSP संदीपन गर्ग (जुबीन के चचेरे भाई)
    • मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा
    • को-सिंगर अमृतप्रभा महंत
    • नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकनु महंत
    • बैंड के ड्रम मास्टर शेखर ज्योति गोस्वामी

    SIT सूत्रों के मुताबिक, वीडियो में गोस्वामी गर्ग के पास तैरते दिखाई दिए, जबकि अमृतप्रभा ने घटना को मोबाइल पर रिकॉर्ड किया था।

    जुबीन का करियर और उपलब्धियां

    जुबीन का जन्म 18 नवंबर 1972 को असम के तिनसुकिया जिले में हुआ था। वे असमीया और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में गायक, संगीतकार, गीतकार, एक्टर और डायरेक्टर रहे।

    उन्होंने 38,000 से ज्यादा गाने 40 भाषाओं और बोलियों में गाए, जिनमें असमीया, हिंदी, बांग्ला, अंग्रेजी, मणिपुरी, बोरो, कन्नड़, कश्मीरी, मलयालम, मराठी, नेपाली, उड़िया, संस्कृत, तमिल, तेलुगु और अन्य शामिल हैं। जुबीन असम के हाईएस्ट पेड सिंगर माने जाते थे।

    Tags :
    Share :

    Top Stories