• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 28, 2025

    सुरक्षा कर्मी से मारपीट का मामला: हुमायूं कबीर के बेटे पर लगे गंभीर आरोप

    तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित विधायक और जन उन्नयन पार्टी (जेयूपी) के प्रमुख हुमायूं कबीर एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। उनके बेटे गुलाम नबी आजाद उर्फ रॉबिन पर अपने निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। मामले में पुलिस ने रॉबिन को हिरासत में ले लिया है।

    मुर्शिदाबाद के पुलिस अधीक्षक के अनुसार, जन उन्नयन पार्टी प्रमुख हुमायूं कबीर के पीएसओ जुम्मा खान रविवार सुबह शक्तिपुर थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पीएसओ का आरोप है कि घर जाने के लिए छुट्टी मांगने पर रॉबिन ने उनके साथ कथित तौर पर मारपीट की।

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना हुमायूं कबीर के शक्तिपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राउंड फ्लोर कार्यालय में हुई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में गुलाम नबी आजाद उर्फ रॉबिन को मुख्य आरोपी पाया गया, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर शक्तिपुर थाने लाया गया।

    फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं की बारीकी से पड़ताल की जा रही है।

    गौरतलब है कि हाल ही में हुमायूं कबीर को तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी नियमों के उल्लंघन और विवादित बयानों के चलते निष्कासित किया था। इसके बाद उन्होंने छह दिसंबर को मुर्शिदाबाद जिले में बाबरी मस्जिद के मॉडल पर नई मस्जिद की नींव रखी थी, जिससे राजनीतिक विवाद और गहरा गया। पहले विधायक पद से इस्तीफे के संकेत देने वाले कबीर ने बाद में अपना रुख बदलते हुए विधानसभा में बने रहने की बात कही थी।

    Tags :
    Share :

    Top Stories