• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 17, 2025

    संसदीय स्थायी समिति के सामने पेश होंगे इंडिगो के COO इसिड्रो पोरक्वेरास

    इंडिगो एयरलाइंस में हालिया संकट को लेकर डीजीसीए से लेकर संसद तक सख्त रुख अपनाया गया है। इसी कड़ी में इंडिगो के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) इसिड्रो पोरक्वेरास बुधवार को संसद पहुंचे। उन्हें संसदीय स्थायी समिति के सामने पेश होना है। इस बैठक में डीजीसीए के अधिकारी और पायलट संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

    गौरतलब है कि बीते एक हफ्ते से अधिक समय तक इंडिगो की उड़ानों में व्यवधान के कारण देशभर में हजारों यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। हालांकि, अब एयरलाइन ने अपनी अधिकांश सेवाएं बहाल कर दी हैं। इसके बावजूद यात्रियों की सुरक्षा, संचालन व्यवस्था और जवाबदेही को लेकर संसदीय समिति ने इंडिगो प्रबंधन से जवाब तलब किया है। इसी सिलसिले में इंडिगो के COO को नोटिस जारी कर पेश होने के निर्देश दिए गए थे।

    उधर, संसद में एक राष्ट्र–एक चुनाव को लेकर गठित संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की भी बुधवार को बैठक होनी है। बैठक में पहुंचे भाजपा सांसद और जेपीसी अध्यक्ष पी.पी. चौधरी ने कहा कि एक राष्ट्र–एक चुनाव का एक अहम पहलू यह है कि इसका देश की अर्थव्यवस्था पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से क्या प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस विषय पर विशेषज्ञों से स्पष्टीकरण लिया जाएगा।

    पी.पी. चौधरी ने बताया कि बैठक में प्रख्यात अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ और प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल भी शामिल होंगे, जो समिति को इस अहम विषय के विभिन्न पहलुओं को समझने में मदद करेंगे।

    Tags :
    Share :

    Top Stories