• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 11, 2025

    SIR फॉर्म भरने की समयसीमा बढ़ी: 5 राज्यों और 1 UT में अब 18 से 26 दिसंबर तक मौका

    चुनाव आयोग ने SIR (यानी वोटर वेरिफिकेशन) की तारीख बढ़ा दी है। अब लोग इन राज्यों में नई तारीख तक फॉर्म भर सकेंगे—

    • MP, छत्तीसगढ़ और अंडमान-निकोबार: 18 दिसंबर तक
    • उत्तर प्रदेश: 26 दिसंबर तक
    • गुजरात, तमिलनाडु: 14 दिसंबर तक

    पहले आखिरी तारीख 11 दिसंबर थी।

    बाकी राज्यों की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट 16 दिसंबर को आएगी

    गोवा, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में फॉर्म भरने की समयसीमा खत्म हो चुकी है।
    इन राज्यों की ड्राफ्ट मतदाता सूची 16 दिसंबर को जारी होगी।

    केरल की आखिरी तारीख पहले ही 18 दिसंबर तय की गई थी। वहां की ड्राफ्ट लिस्ट 23 दिसंबर को आएगी।

    समयसीमा पहले भी बढ़ी थी

    30 नवंबर को भी SIR की तारीख 7 दिन बढ़ाई गई थी।
    अब अंतिम मतदाता सूची 14 फरवरी 2026 को जारी होगी।

    • वोटर जोड़ने/हटाने का काम 11 दिसंबर तक चलेगा।
    • ड्राफ्ट लिस्ट अब 16 दिसंबर को जारी होगी।

    पार्टी एजेंटों को मृत और अनुपस्थित वोटरों की सूची दी जाएगी

    चुनाव आयोग ने कहा कि SIR के दौरान राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट (BLA) को

    • मृत,
    • दूसरी जगह चले गए,
    • या तीन बार संपर्क न होने वाले वोटरों की सूची पहले ही दे दी जाएगी।

    ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि वोटर लिस्ट ज्यादा साफ और सही हो।

    Tags :
    Share :

    Top Stories