• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 08, 2025

    यात्रियों की बंपर बढ़त: प्रीमियम ट्रेनों में सीटें फुल, तीन दिन में 1 लाख लोगों ने किया सफर

    मुंबई–अहमदाबाद, अहमदाबाद–दिल्ली, सूरत–दिल्ली, जयपुर–दिल्ली, दिल्ली–मुंबई और दक्षिण भारत की ओर जाने वाले रूट्स पर अचानक रिकॉर्ड भीड़ उमड़ गई है। इन मार्गों पर चलने वाली मेल–एक्सप्रेस, वंदे भारत, राजधानी, शताब्दी और आईआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस की सीटें पूरी तरह फुल हो चुकी हैं।

    तीन दिनों में ही एक लाख से ज्यादा नए यात्री

    इंडिगो संकट के कारण हजारों यात्रियों ने यात्रा के लिए ट्रेन को विकल्प बनाया। परिणामस्वरूप प्रीमियम ट्रेनों पर भारी दबाव बढ़ गया। रेलवे के आँकड़ों के अनुसार, पिछले दो से तीन दिनों में ही मुंबई–सूरत, अहमदाबाद–दिल्ली, दिल्ली–जयपुर और दिल्ली–दक्षिण भारत रूट्स पर 1 लाख से ज्यादा नए यात्री जुड़े हैं।
    सबसे खराब स्थिति अहमदाबाद–मुंबई और दिल्ली–मुंबई रूट पर है, जहां तत्काल टिकट खुलते ही 10 मिनट के भीतर पूरी ट्रेन फुल हो जा रही है। सामान्य दिनों में 15–20 मिनट तक सीटें आसानी से उपलब्ध रहती थीं।

    उड़ान संकट के बीच रेलवे ने चलाई 84 स्पेशल ट्रेनें

    इंडिगो की बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने के बाद यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए रेलवे ने 84 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों को उन यात्रियों की मदद के लिए तैयार किया गया है जिनकी फ्लाइट अचानक कैंसिल हो गई।
    रेल मंत्रालय ने यह निर्णय दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, पटना और हावड़ा जैसे बड़े शहरों में ट्रैफिक स्थिति का विश्लेषण करने के बाद लिया। कुल 104 ट्रिप कराई जाएंगी और आवश्यकता पड़ी तो इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी।

    रेलवे ने सभी जोन को निर्देश दिया है कि फंसे हुए यात्रियों को राहत देने के लिए रोलिंग स्टॉक, मैनपावर और सभी उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग किया जाए। कई डिवीज़न ने एयरपोर्ट्स पर भी स्पेशल ट्रेनों की जानकारी उपलब्ध करानी शुरू कर दी है।

    बिजनेस ट्रैवल भी ट्रेन की ओर शिफ्ट

    ट्रेवल एजेंट्स का कहना है कि इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बाद बिजनेस ट्रैवल और कॉर्पोरेट मूवमेंट सीधे ट्रेन की ओर शिफ्ट हो गया है। आमतौर पर यह स्थिति केवल त्योहारों या छुट्टियों के दौरान बनती है, लेकिन इस बार एयरलाइन क्राइसिस ने अचानक मांग कई गुना बढ़ा दी है।

    इंडिगो हालात सामान्य करने की कोशिश कर रही है, लेकिन जब तक उड़ानें स्थिर नहीं होतीं, प्रीमियम ट्रेनों में सीट मिलना बेहद मुश्किल रहेगा।

    6 से 9 दिसंबर के बीच 89 विशेष ट्रेनें

    यात्रियों की अचानक बढ़ी संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 6 से 9 दिसंबर के बीच 89 स्पेशल ट्रेनें (100+ ट्रिप) चलाने का फैसला किया है। इन्हें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, गोरखपुर और पटना जैसे व्यस्त रूट्स पर उतारा जाएगा।

    सेंट्रल रेलवे ने इस अवधि में 14 विशेष ट्रेनें घोषित की हैं—

    • पुणे–बेंगलुरु
    • पुणे–हजरत निजामुद्दीन
    • मुंबई (LTT)–मडगांव
    • CSMT–दिल्ली
    • LTT–लखनऊ
    • नागपुर–मुंबई
    • गोरखपुर–LTT
    • बिलासपुर–LTT

    इन रूट्स पर 6 से 12 दिसंबर के बीच अतिरिक्त ट्रिप चलाई जाएंगी।

    Tags :
    Share :

    Top Stories