• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 18, 2025

    12वीं पास युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी: सरकारी नौकरी के आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी

    बारहवीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर सामने आया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपनी भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 27 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे, जबकि पहले यह तारीख 22 दिसंबर 2025 तय थी। इस फैसले से उन अभ्यर्थियों को राहत मिली है, जो किसी कारणवश समय पर आवेदन नहीं कर पाए थे।

    CBSE ने इस भर्ती के जरिए कुल 124 पदों पर नियुक्तियां निकाली हैं। इनमें प्रशासनिक, शैक्षणिक और वित्तीय सेवाओं से जुड़े कई पद शामिल हैं। भर्ती ग्रुप A, ग्रुप B और ग्रुप C के अंतर्गत की जा रही है।

    ग्रुप A में असिस्टेंट सेक्रेटरी, असिस्टेंट प्रोफेसर, असिस्टेंट डायरेक्टर (एकेडमिक्स/ट्रेनिंग/स्किल एजुकेशन) और अकाउंट्स ऑफिसर जैसे पद शामिल हैं।
    ग्रुप B में सुपरिंटेंडेंट और जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर के पद हैं।
    वहीं ग्रुप C के तहत जूनियर अकाउंटेंट और जूनियर असिस्टेंट की भर्ती की जाएगी, जिनमें 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

    चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी। टियर-1 में लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य जागरूकता, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और संबंधित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। टियर-2 में स्किल टेस्ट होगा, जिसमें सुपरिंटेंडेंट और जूनियर असिस्टेंट जैसे पदों के लिए टाइपिंग या कंप्यूटर स्किल टेस्ट लिया जाएगा। लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जिसके बाद दस्तावेज सत्यापन होगा।

    उम्मीदवार एक से अधिक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन फॉर्म भरना होगा। टियर-1 परीक्षा के अंक सभी आवेदित पदों के लिए मान्य होंगे।

    आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर रिक्रूटमेंट सेक्शन में रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म भरकर जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे और आवेदन शुल्क (यदि लागू हो) जमा करना होगा। फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories