• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 10, 2025

    अगला चरण टाइपिंग टेस्ट: चयनित अभ्यर्थियों के लिए शेड्यूल जल्द जारी होगा

    उत्तर प्रदेश पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-A की सीधी भर्ती–2023 के तहत 1 नवंबर 2025 को आयोजित ऑफलाइन लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। चयनित अभ्यर्थियों के लिए कंप्यूटर टंकण (टाइपिंग) परीक्षा से संबंधित सूचना UP पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

    बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी भी श्रेणी में टाइपिंग टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या निर्धारित मानक से कम रहती है, तो सरकारी नियमों के अनुसार अतिरिक्त योग्य अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।

    टाइपिंग टेस्ट की तारीख, समय और स्थान की घोषणा जल्द ही uppbpb.gov.in पर की जाएगी। उम्मीदवारों को नियमित रूप से वेबसाइट चेक करने की सलाह दी गई है।

    जो अभ्यर्थी कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट और शॉर्टहैंड परीक्षा पास करेंगे, उन्हें आगे की चयन प्रक्रिया के लिए माना जाएगा। अंतिम चयन लिखित परीक्षा के अंकों + आरक्षण नियमों के आधार पर होगा।

    UPPBPB ने कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा 1 नवंबर को OMR आधारित मोड में कराई थी, जबकि SI और ASI की परीक्षाएं 2 नवंबर को आयोजित हुई थीं।

    कैसे देखें अपना रिजल्ट?

    • uppbpb.gov.in पर जाएं
    • "प्रत्यक्ष भर्ती 2023 के तहत लिखित परीक्षा का परिणाम" लिंक पर क्लिक करें
    • Candidate Login पर जाएं
    • पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें

    रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा

    Tags :
    Share :

    Top Stories