• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 19, 2025

    अमीन भर्ती परीक्षा 2025: मॉडल उत्तर कुंजी जारी, आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि तय

    छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने अमीन भर्ती परीक्षा 2025 (WRDA25) की मॉडल उत्तर कुंजी जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

    परीक्षा मंडल ने अभ्यर्थियों को उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने का अवसर भी दिया है। यदि किसी प्रश्न या उत्तर को लेकर आपत्ति है, तो उम्मीदवार 24 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन ऑब्जेक्शन सबमिट कर सकते हैं।

    सीजी व्यापम की ओर से मॉडल आंसर की पीडीएफ फॉर्मेट में जारी की गई है। उम्मीदवार अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन कर आंसर की देख सकते हैं और आवश्यकता होने पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

    आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न 50 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। बिना शुल्क के भेजी गई आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। परीक्षा मंडल ने साफ किया है कि डाक या व्यक्तिगत रूप से भेजे गए ऑब्जेक्शन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। सभी आपत्तियां केवल ऑनलाइन माध्यम से ही मान्य होंगी।

    परीक्षा मंडल ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि आपत्ति दर्ज करने से पहले अपने दावे से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी तैयार रखें। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ अमीन भर्ती परीक्षा का आयोजन 7 दिसंबर 2025 को किया गया था।

    आंसर की देखने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘Model Answer’ टैब पर क्लिक करना होगा। इसके बाद ‘Amin Examination Model Answer Key 2025’ लिंक खोलकर पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं और अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories