• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 03, 2025

    एनालिस्ट कम प्रोग्रामर/डिप्टी प्रोग्रामर/डिप्टी 2024 की मॉडल उत्तरकुंजी जल्द जारी होने की संभावना, अभ्यर्थी रहें सतर्क...

    राजस्थान लोक सेवा आयोग ने एनालिस्ट कम प्रोग्रामर/ डिप्टी डायरेक्टर परीक्षा-2024 की मॉडल उत्तरकुंजी जारी कर दी है। आयोग की ओर से बताया गया है कि परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त 2025 को किया गया था।

    आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने जानकारी दी कि यदि किसी अभ्यर्थी को मॉडल उत्तरकुंजी पर आपत्ति है तो वह निर्धारित शुल्क के साथ 4 से 6 सितंबर 2025 की मध्यरात्रि 12 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करा सकता है। आपत्तियां केवल आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्नपत्र के क्रम में ही स्वीकार की जाएंगी।

    आयोग ने स्पष्ट किया है कि आपत्तियां केवल प्रामाणिक पुस्तकों के प्रमाण सहित ही ऑनलाइन दर्ज होंगी। यदि कोई प्रमाण संलग्न नहीं किया जाता है तो आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। साथ ही, इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के अतिरिक्त अन्य किसी व्यक्ति की आपत्ति पर भी विचार नहीं किया जाएगा।

    प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति शुल्क 100 रुपये (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल में लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध क्वेश्चन ऑब्जेक्शन लिंक से आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं। शुल्क का भुगतान ई-मित्र कियोस्क अथवा पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे के जरिए किया जा सकता है। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि शुल्क वापसी का कोई प्रावधान नहीं है और शुल्क रहित आपत्तियां मान्य नहीं होंगी।

    आयोग ने कहा है कि आपत्तियां केवल एक बार ही स्वीकार की जाएंगी। ऑनलाइन लिंक 6 सितंबर की मध्यरात्रि तक ही सक्रिय रहेगा, उसके बाद निष्क्रिय कर दिया जाएगा। किसी अन्य माध्यम से भेजी गई आपत्तियां मान्य नहीं होंगी।
     

    Tags :
    Share :

    Top Stories