• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 02, 2025

    IBPS क्लर्क फॉर्म में हुई गलती? आवेदन सुधार का मौका मिला, तुरंत करें सुधार!

    आईबीपीएस क्लर्क भर्ती परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अहम खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने कस्टमर सर्विस एसोसिएट (क्लर्क) भर्ती परीक्षा 2025 के आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो ओपन कर दी है।

    यह करेक्शन विंडो 2 सितंबर से 3 सितंबर 2025 तक सक्रिय रहेगी। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने आवेदन में कोई गलती की है, वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर निर्धारित समय सीमा के भीतर सुधार कर सकते हैं। हालांकि, इसमें कुछ फील्ड्स जैसे नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, राज्य/यूटी, पता, पोस्ट एप्लाइड फॉर और नेशनलिटी को बदला नहीं जा सकेगा।

    करेक्शन के नियम

    • अभ्यर्थी केवल एक बार ही करेक्शन कर पाएंगे।
    • यदि संशोधित फॉर्म में गलती रह जाती है, तो दोबारा सुधार का मौका नहीं मिलेगा।
    • फॉर्म सबमिट करने से पहले उम्मीदवार को हर डिटेल्स ध्यान से चेक करनी होगी।

    करेक्शन फीस
    आईबीपीएस क्लर्क 2025 एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क देना होगा, जो सभी कैटेगरी के लिए समान और नॉन-रिफंडेबल है। एक बार आवेदन संशोधित करके जमा कर देने के बाद उसमें दी गई जानकारी को फाइनल माना जाएगा।

    परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया
    इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा और ऑनलाइन मेन्स परीक्षा के आधार पर होती है। प्रीलिम्स परीक्षा में 100 प्रश्नों के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा। इसमें इंग्लिश लेंग्वेज के 30 प्रश्न (30 अंक), न्यूमेरिकल एबिलिटी के 35 प्रश्न (35 अंक) और रीजनिंग एबिलिटी के 35 प्रश्न (35 अंक) शामिल होंगे।

    प्रत्येक गलत उत्तर पर प्री और मेन्स दोनों ऑब्जेक्टिव टेस्ट में 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। फाइनल मेरिट केवल मुख्य परीक्षा के अंकों के आधार पर बनाई जाएगी। उम्मीदवार केवल एक राज्य के लिए आवेदन कर सकते हैं, हालांकि परीक्षा सेंटर किसी अन्य राज्य में भी हो सकता है।

    आवेदन पत्र में सुधार कैसे करें?

    • आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
    • होमपेज पर दिए गए “IBPS Clerk 2025 Correction Window” लिंक पर क्लिक करें।
    • एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
    • फॉर्म में आवश्यक सुधार करें।
    • अब करेक्शन फीस जमा करें।
    • फॉर्म सबमिट कर दें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।

    Tags :
    Share :

    Top Stories