• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 05, 2025

    कॉलेज शिक्षा विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा शेड्यूल अनुसार, अभ्यर्थियों के प्रवेश-पत्र अपलोड

    राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने स्पष्ट कर दिया है कि असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा) भर्ती परीक्षा-2025 का आयोजन निर्धारित कार्यक्रमानुसार ही किया जाएगा। परीक्षा के लिए पंजीकृत 92,600 अभ्यर्थियों के प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं।

    हाईकोर्ट के आदेश पर आयोग की अपील

    आयोग सचिव के अनुसार, उच्च न्यायालय की एकलपीठ द्वारा 3 दिसंबर 2025 को जारी स्थगन आदेश के विरुद्ध आयोग ने 4 दिसंबर को खंडपीठ में अपील दायर की थी।
    5 दिसंबर को हुई सुनवाई में आयोग ने पाठ्यक्रम जारी करने सहित सभी आवश्यक तथ्य अदालत के समक्ष रखे और परीक्षा नियत समय पर करवाने की अनुमति मांगी।
    खंडपीठ ने सुनवाई के बाद परीक्षा आयोजन की अनुमति प्रदान कर दी है।

    7 दिसंबर से शुरू होगी परीक्षा

    • 7 दिसंबर 2025: राजस्थान का सामान्य ज्ञान (प्रश्न-पत्र प्रथम)
      समय: दोपहर 12:00 से 02:00 बजे तक
    • 8 से 20 दिसंबर 2025: विभिन्न ऐच्छिक विषयों की परीक्षाएँ – प्रतिदिन दो पारियाँ
    • प्रथम पारी: 9:00 AM से 12:00 PM
    • द्वितीय पारी: 2:30 PM से 5:30 PM

    आयोग ने सभी अभ्यर्थियों को समय से पूर्व प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने और परीक्षा केंद्र पर निर्धारित निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories