• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 01, 2025

    प्रशाखा अधिकारी भर्ती प्रवेश पत्र चार सितंबर से उपलब्ध होंगे; बीपीएससी ने जारी की निर्देशिकाएँ...

    बिहार लोक सेवा आयोग की प्रशाखा पदाधिकारी भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा का प्रवेश पत्र 4 सितंबर को जारी किया जाएगा। पंजीकृत अभ्यर्थी 4 सितंबर से अपना प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।

    प्रवेश पत्र में अभ्यर्थी का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, परीक्षा दिवस से जुड़े दिशानिर्देश शामिल होते हैं। अभ्यर्थी को सलाह दी जाती है कि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद उल्लिखित सभी विवरणों की जांच करें। परीक्षा का आयोजन 10 सितम्बर 2025 को 11 जिलों में अवस्थित 195 परीक्षा केन्द्रों पर एकल पाली में किया जाएगा।

    8 सितंबर से मिलेगा परीक्षा केंद्र से जुड़ी ये जानकारी
    आयोग के ताजा नोटिस में लिखा है कि परीक्षा केंद्र कोड/परीक्षा केंद्र का नाम के संबंध में विस्तृत जानकारी परीक्षार्थियों के डैशबोर्ड पर 8 सितंबर, 2025 से उपलब्ध कराई जाएगी। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद जरूर चेक करें कि उसपर रोल नंबर और बारकोड स्पष्ट रूप से छपा हुआ हो।

    परीक्षा का समय और प्रवेश
    आयोग ने कहा है कि अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के 2.5 घंटा पहले, यानी सुबह 09.30 बजे तक पहुंच जाना चाहिए। परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले, यानी सुबह 11 बजे प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।

    परीक्षा केंद्र परिसर में ये चीजें लाने की मनाही
    परीक्षा केंद्र परिसर में कैलकुलेटर, मोबाईल ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर Smart Watch आदि इलेक्ट्रॉनिक सामग्री लेकर जाना एवं उपयोग वर्जित है। यदि किसी अभ्यर्थी के पास परीक्षा कक्ष के अंदर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामग्री पाये जाने पर उसे कदाचार माना जायेगा।

    Tags :
    Share :

    Top Stories