• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 15, 2025

    राजस्थान VDO रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, आज जारी नहीं होगा परिणाम

    राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा का आयोजन 2 नवंबर 2025 को किया गया था। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी लंबे समय से परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल उन्हें कुछ और समय प्रतीक्षा करनी होगी।

    बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए बताया कि VDO भर्ती परीक्षा का रिजल्ट पूरी तरह तैयार है, लेकिन अभी तक इसे औपचारिक मंजूरी नहीं मिल पाई है। उन्होंने संकेत दिए हैं कि आगामी बोर्ड बैठक में परिणाम को अंतिम स्वीकृति मिलने के बाद इसे जारी किया जा सकता है।

    राजस्थान VDO रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जाएगा। मेरिट लिस्ट में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, प्राप्त अंक, माता-पिता का नाम, जेंडर और कैटेगरी जैसी जानकारी शामिल होगी। बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी होने के साथ ही कैटेगरी-वाइज कटऑफ अंक भी घोषित किए जाएंगे। निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को ही भर्ती के लिए सफल माना जाएगा।

    850 पदों पर होगी भर्ती
    इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए ग्राम विकास अधिकारी के कुल 850 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें 683 पद गैर-अनुसूचित क्षेत्र के लिए और 167 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए आरक्षित हैं।

    ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे रिजल्ट
    रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकेंगे।
    वेबसाइट के होमपेज पर “Result / Latest News” सेक्शन में जाकर VDO Result 2025 PDF लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर उसमें अपना रोल नंबर या नाम सर्च किया जा सकेगा। मेरिट लिस्ट में नाम होने पर अभ्यर्थी भर्ती के अगले चरण के लिए पात्र माने जाएंगे।

    फिलहाल अभ्यर्थियों को बोर्ड बैठक के बाद आने वाले आधिकारिक ऐलान का इंतजार करना होगा।

    Tags :
    Share :

    Top Stories