• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 29, 2025

    सहायक आचार्य परीक्षा 2025: दिसंबर में होगी परीक्षा, आवेदन की अंतिम तारीख 19 अक्टूबर

    राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। भर्ती के अंतर्गत 30 विषयों में कुल 574 पदों के लिए अभी तक 20,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आवेदन की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर 2025 (रात्रि 12 बजे तक) है। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

    पूर्व विज्ञापन रद्द, नया विज्ञापन जारी
    इस भर्ती को पहले 13 दिसंबर 2024 को जारी विज्ञापन के तहत निकाला गया था, लेकिन सेवा नियमों में बड़े बदलाव के कारण इसे रद्द कर दिया गया। इसके चलते उस समय प्राप्त 1,70,664 आवेदन निरस्त हो गए। आयोग ने नए सिरे से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर 2025 से शुरू की है। पूर्व आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को भी नए विज्ञापन के अनुसार पुनः आवेदन करना होगा।

    परीक्षा का कार्यक्रम
    आयोग सचिव के अनुसार, परीक्षा 1 से 24 दिसंबर 2025 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार ही आयोजित की जाएगी। पदों की संख्या में कोई कमी या वृद्धि नहीं की गई है। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार विवरण और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories