• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 02, 2025

    यूपी के विश्वविद्यालयों में नौकरी का सुनहरा मौका: मिर्जापुर, मुरादाबाद और बलरामपुर में 1466 पदों पर भर्ती शुरू

    उत्तर प्रदेश सरकार ने उच्च शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने और विश्वविद्यालयों के प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने के लिए एक बड़ा निर्णय लिया है। प्रदेश के तीन प्रमुख विश्वविद्यालयों (गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद, मां विन्ध्यवासिनी यूनिवर्सिटी, मिर्जापुर और मां पाटेश्वरी यूनिवर्सिटी, बलरामपुर) में कुल 1466 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों में 948 नॉन-टीचिंग पद शामिल हैं। इसके साथ ही 518 शिक्षकीय पद (प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर) भी भरे जाएंगे।

    468 अस्थायी नॉन-टीचिंग पद
    प्रत्येक विश्वविद्यालय में कुल 156 अस्थायी नॉन-टीचिंग पद सृजित किए गए हैं, जिन्हें विशेष रूप से विश्वविद्यालयों के प्रशासनिक और तकनीकी कार्यों को सुचारू बनाने के उद्देश्य से स्वीकृति दी गई है। ये सभी पद 28 फरवरी 2026 तक प्रभावी रहेंगे। हालांकि, परिस्थितियों और आवश्यकता के अनुसार इनकी अवधि को समाप्त भी किया जा सकता है।

    अस्थायी नॉन-टीचिंग पदों में फार्मासिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, अवर अभियंता, आशुलिपिक, सहायक लेखाकार, कनिष्ठ सहायक, लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट, उप कुलसचिव, सहायक कुलसचिव, वैयक्तिक सहायक, लेखाकार, प्रधान सहायक, चिकित्साधिकारी और स्टाफ नर्स जैसे कई महत्वपूर्ण पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के माध्यम से की जाएगी। चयन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और मेरिट आधारित होगी, ताकि योग्य अभ्यर्थियों को रोजगार का अवसर प्राप्त हो सके।

    480 आउटसोर्सिंग पद
    इसके अलावा, तीनों विश्वविद्यालयों में 480 पद आउटसोर्सिंग से भरे जाएंगे। प्रत्येक विश्वविद्यालय में 160 पद रहेंगे। इनमें कंप्यूटर ऑपरेटर, स्वच्छकार, चौकीदार, माली, चपरासी, वाहन चालक और पुस्तकालय परिचर जैसे पद शामिल हैं। आउटसोर्सिंग प्रक्रिया जेम पोर्टल (GeM Portal) के जरिए पारदर्शी ढंग से पूरी की जाएगी।

    Tags :
    Share :

    Top Stories