उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के विभिन्न विभागों में भर्ती की घोषणा की है। इन भर्तियों में क्षेत्रीय अभिलेख अधिकारी, शोध अधिकारी, सिस्टम एनालिस्ट, कार्यपालक अधिकारी, यूनानी आयुष प्राध्यापक, आयुर्वेद प्रोफेसर और सहायक भू-भौतिकीविद्/रसायनज्ञ शामिल हैं।
भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रत्येक पद के लिए शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और आयु सीमा निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को हिंदी भाषा का ज्ञान अनिवार्य है, जबकि प्रादेशिक सेना या राष्ट्रीय कैडेट कोर में अनुभव रखने वालों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 सितंबर से प्रारम्भ होगी और आवेदन शुल्क बैंक में जमा करने एवं ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 27 अक्तूबर 2025 है। ऑनलाइन प्रस्तुत आवेदन में सुधार या संशोधन करने और शुल्क समाधान (Fee Reconciliation) की अंतिम तिथि 3 नवंबर 2025 है। ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2025 है, जो सायं 05:00 बजे तक होगी।
संस्कृति निदेशालय में क्षेत्रीय अभिलेख अधिकारी की भर्ती
उत्तर प्रदेश संस्कृति निदेशालय में क्षेत्रीय अभिलेख अधिकारी के लिए एक पद खाली है। वेतन मैट्रिक्स लेवल-08 (47,600 रुपये-1,51,100 रुपये) है। आयु सीमा 30 से 45 वर्ष है। पद के लिए उम्मीदवार को इतिहास में स्नातकोत्तर डिग्री और राष्ट्रीय अभिलेखागार से एक वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए।
इसके अलावा किसी राज्य अभिलेखागार में 5 साल का अनुभव और तकनीकी सहायक के रूप में 5 साल का कार्य अनुभव होना जरूरी है। हिंदी का अच्छा ज्ञान और प्रादेशिक सेना या राष्ट्रीय कैडेट कोर का अनुभव होने पर अधिमान मिलेगा।
परिवार कल्याण महानिदेशालय में शोध अधिकारी की भर्ती
परिवार कल्याण महानिदेशालय में शोध अधिकारी के लिए 1 पद खाली है। वेतन मैट्रिक्स लेवल-09 (53,100 -1,67,800) है। आयु सीमा 21 से 40 वर्ष है। उम्मीदवार के पास गणित, सांख्यिकी, वाणिज्य, अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर या मान्यता प्राप्त 2 वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए। हिंदी भाषा का ज्ञान अनिवार्य है। अधिमान उन उम्मीदवारों को मिलेगा जिन्होंने प्रादेशिक सेना में 2 साल सेवा की हो या राष्ट्रीय कैडेट कोर का “बी” प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हो।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में सिस्टम एनालिस्ट की भर्ती
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में सिस्टम एनालिस्ट के लिए 1 पद खाली है। वेतन मैट्रिक्स लेवल-11 (15,600-38,100, ग्रेड पे रुपये 6,600) है। आयु सीमा 30 से 45 वर्ष है। उम्मीदवार के पास कंप्यूटर विज्ञान में एम.ई./एम.टेक., बी.ई./बी.टेक. या एम.सी.ए /एम.एस.सी. होना चाहिए और अनुभव के अनुसार 3-5 साल का कार्य अनुभव आवश्यक है। इसके अलावा डेटाबेस, नेटवर्किंग और वेब एप्लीकेशन डेवलपमेंट का पूरा ज्ञान होना चाहिए। प्रादेशिक सेना या राष्ट्रीय कैडेट कोर का अनुभव होने पर अतिरिक्त महत्व दिया जाएगा।
