• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 27, 2025

    25 नवंबर को विशेष कार्यक्रम के चलते राम मंदिर परिसर आम जनता के लिए रहेगा बंद

    अयोध्या में राम मंदिर में होने वाले ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस विशेष आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत आठ से दस हजार अतिथि शामिल होंगे। सुरक्षा कारणों के चलते 25 नवंबर को आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में प्रवेश बंद रहेगा।

    राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि विवाह पंचमी के दिन होने वाले इस समारोह में बड़ी संख्या में मेहमान मौजूद रहेंगे। इसलिए सुबह 7 बजे से आम श्रद्धालुओं का प्रवेश रोका जाएगा। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चलेगा।

    ट्रस्ट और जिला प्रशासन सुरक्षा, यातायात और आवास की तैयारियों में जुटे हैं। मेहमानों की एंट्री के लिए क्यूआर कोड आधारित आमंत्रण पत्र जारी किए जा रहे हैं। अतिथियों के ठहरने के लिए तीन हजार से अधिक कमरे आरक्षित किए गए हैं।

    चंपत राय ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को भी आमंत्रण दिया है। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संघ प्रमुख सहित कई गणमान्य अतिथि शामिल होंगे।

    Tags :
    Share :

    Top Stories