• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 24, 2025

    हावड़ा में हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरी भाजपा, पुलिस से तीखी झड़प

    पश्चिम बंगाल के हावड़ा में बुधवार को उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब बांग्लादेशी हिंदू युवक की हत्या के विरोध में निकाले गए भारतीय जनता पार्टी के प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।

    जानकारी के अनुसार, भाजपा कार्यकर्ता हावड़ा ब्रिज की ओर मार्च कर रहे थे। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पुलिस ने जुलूस को आगे बढ़ने से रोक दिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई।

    बैरिकेड तोड़ने की कोशिश, सड़क पर धरना

    पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए और बैरिकेड हटाने की कोशिश करने लगे। हालात बिगड़ने पर पुलिस को प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।

    हावड़ा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रदर्शन के नाम पर आम लोगों की आवाजाही बाधित नहीं होने दी जाएगी। कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

    बांग्लादेश में हत्या से फैला आक्रोश

    गौरतलब है कि 18 दिसंबर को बांग्लादेश के मयमनसिंह जिले के बालुका इलाके में 25 वर्षीय हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की कथित तौर पर भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी और बाद में शव को जला दिया गया था। आरोप है कि यह घटना कथित ईशनिंदा के बाद हुई। इस घटना को लेकर भारत में भी आक्रोश देखा जा रहा है, खासकर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर कथित हमलों को लेकर।

    एक दिन पहले भी हुआ था टकराव

    इससे पहले मंगलवार को भी सियालदह से पार्क सर्कस स्थित बांग्लादेश डिप्टी हाई कमीशन की ओर जा रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने बीच रास्ते में रोक दिया था। बैरिकेड तोड़ने की कोशिश के बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था, जिसमें कई लोग घायल हुए थे।

    फिलहाल संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    Tags :
    Share :

    Top Stories