• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 04, 2025

    पदयात्रियों ने रखी ग्रामीण स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की मांग, सीएम ने दिया कार्रवाई का भरोसा

    चौखुटिया में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की मांग को लेकर शुरू हुई पदयात्रा मंगलवार को देहरादून पहुंची। राजधानी पहुंचते ही पदयात्री ग्रामीण सचिवालय कूच करने निकले, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद आंदोलनकारी प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की।

    सीएम धामी से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने चौखुटिया क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार पहले ही चौखुटिया अस्पताल के उन्नयन का शासनादेश जारी कर चुकी है।

    अस्पताल की क्षमता बढ़ाई गई

    जारी आदेश के अनुसार, चौखुटिया अस्पताल की क्षमता 30 से बढ़ाकर 50 बिस्तरों की कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल में आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं को चरणबद्ध तरीके से सुदृढ़ किया जाएगा ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके।

    प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति, प्रयोगशाला सेवाओं के विस्तार और आपातकालीन सुविधाओं को भी प्राथमिकता दी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories