• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 18, 2025

    राहुल की गुजरात यात्रा रद्द, दिल्ली में खराब मौसम के चलते अब कल जूनागढ़ करेंगे दौरा

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी की गुरुवार की गुजरात यात्रा दिल्ली में खराब मौसम के कारण रद्द हो गई थी। अब वे कल दोपहर 1 बजे केशोद एयरपोर्ट पहुंचेंगे और सड़क मार्ग से जूनागढ़ जाएंगे। दोपहर 2 बजे वे प्रेरणाधाम प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे और शाम 6 बजे तक कैंप में रहेंगे। इसके बाद रात 8 बजे वे दिल्ली लौटेंगे।

    यात्रा के दौरान उनके साथ संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक, अजय माकन और अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे। राहुल गांधी जूनागढ़ में पार्टी के जिला और शहर प्रमुखों से संगठन और विधानसभा क्षेत्रों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

    12 सितंबर के शिविर में उन्होंने 'वोट चोरी' को देश का बड़ा मुद्दा बताया और गुजरात में भाजपा के दबाव के बावजूद शांतिपूर्वक काम करने का संदेश दिया। राहुल गांधी ने कहा कि आने वाले समय में वे हर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे और जिलाध्यक्षों के घरों में भोजन और समय बिताएंगे।

    यह राहुल गांधी की पिछले 7 महीनों में गुजरात की छठी यात्रा होगी। कांग्रेस 1995 से गुजरात में सत्ता से बाहर है और अब तक सात विधानसभा चुनाव और दो लोकसभा चुनावों में हार का सामना कर चुकी है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories