• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 20, 2025

    सीएम युवा और 27 शैक्षिक संस्थानों के साथ करेंगे एमओयू, इंटरनेशनल ट्रेड शो 25-29 सितंबर तक आयोजित

    युवाओं को नए अवसर देने के लिए सीएम युवा योजना बड़े पैमाने पर आगे बढ़ाई जाएगी। 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में यह योजना प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेगी। प्रदेश के युवाओं को इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स, फ्रेंचाइजी मॉडल्स और टेक्नोलॉजी आधारित बिजनेस आइडियाज से जोड़ा जाएगा।

    27 सितंबर को सीएम युवा और 27 प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के बीच एमओयू होगा। योजना का उद्देश्य शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों और पूर्व छात्रों को इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनने का अवसर देना है।

    प्रदर्शनी और स्टॉल्स:

    • यूपीआईटीएस हॉल नंबर 18ए में 150 से अधिक स्टॉल्स
    • फ्रेंचाइजी मॉडल्स, एग्रीटेक, हेल्थटेक और टेक्नोलॉजी-आधारित स्टार्टअप आइडियाज प्रदर्शित
    • 75 जिलों के सीएम युवा फेलोज प्रत्येक स्टॉल का डाटा इकट्ठा करेंगे और अपने जिलों में प्रचारित करेंगे

    शैक्षणिक संस्थान:
    गलगोटिया यूनिवर्सिटी, जीएल बजाज, चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ, अजय कुमार गर्ग विवि, शारदा यूनिवर्सिटी, एमिटी यूनिवर्सिटी और एबीईएस जैसे प्रमुख संस्थान इस एमओयू में शामिल होंगे।

    वित्तीय सहयोग:
    प्रदर्शनी में बैंकर्स और इंडस्ट्री लीडर्स मौजूद रहेंगे, जो नए बिजनेस मॉडल्स का आंकलन कर निर्णय लेंगे कि किन प्रोजेक्ट्स को वित्तपोषण दिया जाएगा।

    Tags :
    Share :

    Top Stories