• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 11, 2025

    समाजवादी विचारधारा पर अडिग रहेंगे: अखिलेश यादव ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए

    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि जयप्रकाश नारायण ने जो “संपूर्ण क्रांति” का नारा दिया था, वह आज भी प्रासंगिक है। देश को खुशहाल बनाने के लिए समाजवादी मूल्यों पर चलना जरूरी है।

    अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी विचारधारा ही देश में समानता, न्याय और भाईचारे की राह दिखाती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जमीन पर संघर्ष जारी रखें, क्योंकि असली ताकत जनता के बीच ही है।

    उन्होंने कहा, “हम लोग संकल्प लेते हैं कि जयप्रकाश जी के नाम पर बने सोशलिस्ट म्यूजियम (JPNIC) को बिकने नहीं देंगे। पूरे देश में एक सोशलिस्ट लीडर को समर्पित इससे बेहतर स्मारक नहीं है।”

    बिहार राजनीति पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जहां भी बुलाया जाएगा, सपा वहां जाएगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को बराबरी का अधिकार मिलना चाहिए, क्योंकि आधी आबादी के बिना समाज खुशहाल नहीं हो सकता। भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश बोले, “PDA से घबराई हुई भाजपा अब जातीय समीकरणों को अपनी चुनावी होशियारी बताती है, लेकिन जब हारने लगती है तो अदालतों की शरण लेती है।”

    Tags :
    Share :

    Top Stories