• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 05, 2025

    दो दिवसीय दौरे पर आज काशी पहुंचेंगे CM योगी, गंगा आरती और थ्री-डी शो का लेंगे दर्शन

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचेंगे। वे शाम करीब छह बजे नमो घाट पहुंचकर देव दीपावली के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान गंगा आरती, थ्री-डी शो और आतिशबाजी का नजारा भी देखेंगे।

    मुख्यमंत्री बुधवार दोपहर बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर के जरिए पुलिस लाइन पहुंचेंगे और फिर सीधे सर्किट हाउस जाएंगे। वहां पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात करने के बाद वे नमो घाट पहुंचेंगे, जहां से क्रूज के जरिए चेतसिंह घाट जाएंगे।

    चेतसिंह घाट पर सीएम योगी थ्री-डी शो और आतिशबाजी देखेंगे। इसके बाद वे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और बाबा कालभैरव मंदिर में दर्शन करेंगे। रात में सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे।

    प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, सीएम योगी छह नवंबर की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन और उनके कार्यक्रमों की तैयारियों का भी मैदानी निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही वे बनारस रेलवे स्टेशन और बरेका का दौरा कर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।

    Tags :
    Share :

    Top Stories